/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/0QbJF8Zz0m38bxUAs0HC.jpg)
SIP for Pension : एनपीएस में एसआईपी रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए अनुशासित तरीके से रेगुलर निवेश का विकल्प प्रदान करता है. (Pixabay)
Pension Planning With SIP : नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) सब्सक्राइबर्स को रेगुलर निवेश करने में मदद करता है. इससे सब्सक्राइबर पर एकमुश्त निवेश करने का दबाव नहीं होता है और वे अपनी मर्जी से फ्रीक्वेंसी और अमाउंट चुन सकते हैं. यह एक तरह से रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए अनुशासित तरीके से ​रेगुलर निवेश का विकल्प प्रदान करता है, जिसके जरिए भविष्य में न सिर्फ बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है, बल्कि अच्छे खासे मंथली पेंशन का भी इंतजाम हो जाता है. म्यूचुअल फंड की ही तरह, एसआईपी से निवेश करने पर NPS सब्सक्राइबर्स को भी रुपये की औसत लागत के साथ कंपाउंडिंग का भी लाभ मिलता है.
नेशनल पेंशन सिस्टम एक रिटायरमेंट स्कीम (Retirement Planning) है, जिसमें अगर नौकरी लगते ही निवेश की प्लानिंग करें तो बुढ़ापा आराम से कटेगा. नेशनल पेंशन सिस्टम में कोई भी 18 साल से 70 साल की उम्र का भारतीय नागरिक (सरकारी कर्मचारी या निजी सेक्टर का कर्मचारी) अकाउंट खुलवा सकता है. एनआरआई भी इसके लिए योग्य हैं. अकाउंट खुलने के बाद 60 साल की उम्र तक या मैच्योरिटी तक इसमें कंट्रीब्यूट करना होता है. इसमें कम से कम 20 साल निवेश जरूरी है. अगर NPS की रिटर्न हिस्ट्री देखें तो यह औसतन डबल डिजिट में रहा है.
NPS में कैसे सेट करें SIP (How can you do registration for SIP in NPS)
- अपने एनपीएस सर्विस प्रोवाइडर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
- फिर एक मेन्यू खुलेगा, जहां 'कांट्रीब्यूशन' या 'निवेश' विकल्प पर क्लिक करें.
- 'सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान' यानी एसआईपी का विकल्प चुनें और फ्रीक्वेंसी (मंथली, तिमाही या छमाही) और कितनी राशि हर महीने निवेश करनी है, तय करें.
- वह योजना चुनें जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं. आप या तो एक ही योजना चुन सकते हैं या अलग-अलग एसेट एलोकेशन वाली कई योजनाएं चुन सकते हैं.
- आपने जो विकल्प सेलेक्ट किए हैं, उन्हें जांच लें और फिर डिटेल की पुष्टि करें.
- जरूरी डिटेल मसलन बैंक अकाउंट की जानकारी, पहली किस्त की तारीख की भी जानकारी दें.
- अगर आपने अभी तक केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो उसे पूरा कर लें.
- पहली किस्त का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या किसी अन्य उपलब्ध भुगतान विकल्प के माध्यम से करें.
- एक बार जब आप ये सभी स्टेप पूरे कर लेंगे, तो NPS में आपकी SIP सेट हो जाएगी, और आपकी चुनी हुई राशि आपके बैंक अकाउंट से चुनी गई फॅ्रीक्वेंसी के आधार पर कटती रहेगी.
- आप अपने निवेश को ट्रैक कर सकते हैं और अपनी सुविधानुसार अपनी एसआईपी योजना में कोई भी बदलाव कर सकते हैं.
NPS में SIP के बेनेफिट
- एसआईपी की मदद से आपको अपने एनपीएस अकाउंट के लिए एकमुश्त पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती और आप मंथली बेसिस पर निवेश कर सकते हैं.
- एसआईपी को निवेश के तरीके के रूप में इस्तेमाल करना इन्वेस्टमेंट मोड का सरल, टेंशन फ्री और परेशानी मुक्त बनाता है.
- एसआईपी आपको समय पर और नियमित रूप से छोटे निवेश की सुविधा देता है. यह उन ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प है, जो नियमित रूप से एक तय अमाउंट निवेश करना चाहते हैं.
- एसआईपी के जरिए आपको अपने लक्ष्यों के लिए बेहतर योजना बनाने में मदद मिलती है.
- एसआईपी आपको लंबी अवधि में रेगुलर निवेश करके 'कंपाउंडिंग की ताकत' का लाभ उठाने में मदद करता है.
NPS में कैंसल भी कर सकते हैं SIP
- अपने एनपीएस सर्विस प्रोवाइडर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
- मौजूदा ग्राहक को PRAN नंबर और DOB दर्ज करना होगा और फिर विकल्प यानी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर या दोनों का चयन करना होगा और "Submit OTP" पर क्लिक करना होगा.
- सब्सक्राइबर्स को OTP भेजा जाएगा. छह अंकों का ओटीपी दर्ज करें और "जारी रखें".
- जो नया पेज खुलेगा उस पर “कैंसिलेशन ऑफ SIP” चुनें और “सबमिट करें”.
- उस एसआईपी आईडी का चयन करें जिसे कैंसल करना है और फिर सबमिट पर क्लिक करें.