/financial-express-hindi/media/media_files/N0udPk5DyYUoaZl7wsCX.jpg)
SSC MTS और हवलदार की परीक्षाएं 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक आयोजित की गई थीं. (IE File)
SSC MTS Result 2024: देशभर के विभिन्न सरकारी सस्थानों में हवलदार, चौकीदार, माली, जूनियर गेस्टेटर ऑपरेटर, दफ्तरी, जमादार, चपरासी जैसे पदों पर भर्ती के लिए सितंबर-नवंबर 2024 में आयोजित एसएससी मल्टी-टास्किंग स्टॉफ नॉन टेक्निकल (SSC MTS Result 2024) परीक्षा के नतीजों को लाखों उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से अब तक SSC MTS के नतीजे नहीं घोषित किए गए हैं. इस बार करीब 9600 हवलदार और मल्टी-टास्किंग नॉन टेक्निकल पद पर भर्ती के लिए रिकॉर्ड 57 लाख आवेदन आए हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 6144 पद मल्टी-टास्किंग स्टॉफ नॉन टेक्निकल और 3439 हवलदार पद भरे जाने हैं.
SSC MTS और हवलदार की परीक्षाएं 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक आयोजित की गई थीं. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) दो अनिवार्य सत्रों में आयोजित की गई, हर एक परीक्षा के लिए सेशन 45 मिनट का था. आयोग ने 29 नवंबर 2024 को MTS और हवलदार परीक्षा के लिए प्रॉविजनल ऑन्सर-की जारी की थी और उम्मीदवारों के लिए 2 दिसंबर 2024 तक ऑब्जेक्शन विंडो खुली थी. पिछले रुझानों के अनुसार, आयोग परीक्षा की अंतिम तिथि के एक महीने के भीतर परिणाम घोषित करता है.
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) अभी तक SSC MTS परिणाम 2024 जारी नहीं कर सका है. जो उम्मीदवार मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) परीक्षा 2024 में शामिल हुए थे, वे परिणाम घोषित होने पर SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं.
SSC MTS Results 2024 : ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे नतीजे
सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे SSC MTS Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.
SSC MTS परिणाम PDF स्क्रीन पर दिखाई देगा.
परिणाम PDF डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट रखें.
अभी तक स्टाफ चयन आयोग द्वारा SSC MTS परिणाम 2024 जारी नहीं किए गए हैं.जैसे ही SSC MTS के नतीजे आएंगे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकेंगे.