/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/16/Zf5luEDFD0X7LlCZ4vVn.jpg)
Save Trees and Get Pension: हरियाणा सरकार ने अपनी एक अनोखी स्कीम के तहत 75 साल पुराने पेड़ों को पेंशन देने की घोषणा की है. (Representational image/File)
Pension For Old Tree: देश के एक हिस्से में 75 साल पुराने पेड़ों को 2750 रुपये सालाना पेंशन मिलने वाली है. सुनकर थोड़ा अजीब लगा रहा होगा, लेकिन हाल में आई खबरों के मुताबिक 20 पेड़ों को पेंशन शुरू करने के लिए मंजूरी मिल चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा से ऐसी खबर आ रही है. हरियाणा सरकार ने अपनी एक अनोखी स्कीम के तहत 75 साल पुराने पेड़ों को पेंशन देने की शुरूआत की है. वृक्षारोपण को बढ़ावा देने और पौधों की देखभाल करने के मकसद से हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई इस खास स्कीम का नाम प्राण वायु देवता पेंशन योजना है.
ओल्ड एज पेंशन की तर्ज पर शुरू हरियाणा प्राण वायु देवता योजना के तहत पहले चरण में 20 पेड़ों की पेंशन की मंजूरी दी गई है. बताया जा रहा है कि प्राण वायु देवता पेंशन योजना पर अब हरियाणा सरकार तेजी से काम कर रही है. राज्य में 75 साल पुराने पेड़ों को योजना के तहत पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर पेंशन शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है. अगर आप हरियाणा के रहने वाले हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो यहां योग्यता और शर्तों के बारे में डिटेल पढ़ सकते हैं.
हरियाणा में 75 साल पुराने पेड़ों को मिल रही है पेंशन
हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम की शुरूआत 3 साल पहले की गई थी. राज्य में पुराने पेड़ों के लिए पेंशन स्कीम की नींव तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 5 जून विश्व वर्यावरण दिवस के खास मौके पर 2021 में रखी थी. इस स्कीम के तहत 75 साल से ऊपर के पेड़ों की देखभाल और परवरिश करने वालों को पेंशन के लिए प्रावधान किया गया. शुरू में योजना के तहत 75 साल पुराने पेड़ों के लिए 2500 रुपये सालाना पेंशन देने की घोषणा की गई थी. पुराने पेड़ों की रक्षा और संरक्षण के लिए शुरू स्कीम लॉन्च के मौके पर बताया गया था कि वृद्धावस्था सम्मान पेंशन की तर्ज पर इसके पेंशन रकम में बढ़ोतरी होगी.
कैसे करें अप्लाई
जिस शख्स के खुद जमीन पर 75 साल या उससे अधिक पुराने पेड़ हैं वे अपने संबंधित जिले के वन विभाग कार्यालय में जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
किसके खाते में जाएगी पेंशन रकम
वन विभाग को मिले आवेदन का आंकलन एक समिति करेगी. इसके बाद वन विभाग की टीम पेड़ का जायजा लेने के लिए आवेदन के पते पर पहुंचेगी. टीम यह पता लगाएगी कि क्या पेड़ वाकई 75 साल पुरानी है नहीं. इस दौरान वन विभाग की टीम सभी मानकों को देखेगी. बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत पेड़ों की उम्र का आकलन उनके तने के आकार के आधार पर किया जा रहा है. वन विभाग के सभी शर्तों के दायरे में आने पर 75 साल पुराने पड़े के लिए पेंशन शुरू करने के लिए विभागीय कार्यवाही की जाएगी.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वन विभाग के सभी शर्तों पर खरा उतरने वाले 75 साल पुराने पेड़ के लिए पेंशन रकम हरियाणा प्राण वायु देवता स्कीम के तहत सीधे जमीन के मालिक के खाते में सालाना मिलनी है. वहीं अगर यदि पेड़ पंचायती जमीन पर है, तो उसकी पेंशन उस पंचायत को मिलेगी.
ये भी जानें
पर्यावरण संरक्षण मौजूदा समय की जरूरत है. प्राण वायु देवता स्कीम का मकसद वृक्षारोपण को बढ़ावा देना और पौधों की देखभाल को भी सुनिश्चित करना है.
इस साल जून में चंडीगढ़ में वन एवं वन्य जीव विभाग की हुई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह ने प्राण वायु देवता स्कीम के ब्रॉशर जारी किया था.
26 अक्टूबर 2023 को प्राण वायु देवता पेंशन योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा 3810 पेड़ों की पेंशन शुरू किए जाने की जानकारी दी गई थी. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए बताया गया कि जिन भूमि मालिकों की जमीन में 75 साल से पुराने पेड़ हैं उन्हें पेड़ों की सही तरीके से देखभाल करने के लिए 2750 रुपये सालाना पेंशन दी जाएगी.
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हरियाणा सरकार द्वारा 5 जून 2021 को प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम की शुरूआत की गई थी. स्कीम की शुरूआत करते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए कहा कि पर्यावरण से हमें शुद्ध प्राण वायु मिलती है और इसके लिए हम पौधारोपण भी करते हैं, परंतु उनका उचित रखरखाव न होने के कारण पौधा जल्दी ही मर जाता है, अब हमें चाहिए कि अपने परिवार के बच्चे की तरह ही अपने आस-पास के पेड़-पौधों की परवरिश करें.