/financial-express-hindi/media/media_files/3wnpUnndDY66ci4r5FGy.jpg)
UGC NET Exam Date यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. (Representative image/ IE)
UGC NET Admit Card 2024 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किसी भी वक्त UGC NET 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. एजेंसी की ओर से एडमिट कार्ड जारी किए जाने के बाद यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी.
यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. जून सेशन के लिए बुधवार 18 जून को सुबह पाली में यूजीसी नेट की परीक्षा 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 42 सब्जेक्ट्स के लिए कराई जाएगी. वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच कराई जाएगी. एनटीए ने एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी है. इसके बाद जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी होने वाला है. दोनों पेपरों की कुल अवधि 3 घंटे है. दोनों पेपरों में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछ जाएंगे. पेपर 1 में 50 प्रश्न और पेपर 2 में 100 प्रश्न सहित कुल 150 प्रश्न पूछे जाने हैं. परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है.
Also read : Budget 2024: बजट में क्यों दी जाती है सब्सिडी, मोदी सरकार के 10 साल में खर्च बढ़ा या घटा
- Jun 15, 2024 09:26 IST
UGC NET Admit Card 2024 Live Updates: यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर नजर आ रहे एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
एक नया विंडो खुलेगा. उसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार से कुछ जरूरी डिटेल जैसे यूजीसी नेट एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन भरने के लिए कहा जाएगा. ये सभी डिटेल भरें.
आखिरी में, यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- Jun 15, 2024 09:22 IST
UGC NET Admit Card 2024 Live Updates: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
एनटीए ने यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवार अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- Jun 14, 2024 12:47 IST
UGC NET Admit Card 2024 Live Updates: क्यों कराई जाती है यूजीसी नेट परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास तीन विकल्प होते हैं.
1. जूनियर रिसर्च फेलोशिप अवार्ड और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए
2. असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में दाखिले के लिए कराई जाती है.
3. सिर्फ पीएचडी में दाखिले के लिए
- Jun 14, 2024 12:44 IST
UGC NET Admit Card 2024 Live Updates: कब होगी परीक्षा?
यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित किया जाता है. एक जून में और दूसरा दिसंबर में. जून के लिए यूजीसी नेट 2024 परीक्षा 18 जून को आयोजित होने वाली है.
- Jun 14, 2024 12:42 IST
UGC NET Admit Card 2024 Live Updates: कहां से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in है.
- Jun 14, 2024 12:40 IST
UGC NET Admit Card: ये योग्यता रखने वाले उम्मीदवार यूजीसी परीक्षा में हो सकेंगे शामिल
वे उम्मीदवार जो 4 वर्षीय या 8 सेमेस्टर बैचलर डिग्री प्रोग्राम कर रहे हैं और अपने अंतिम सेमेस्टर या लास्ट ईयर में हैं, वे भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यूजीसी के अध्यक्ष ने कहा कि 4 साल या 8 सेमेस्टर के स्नातक डिग्री कोर्स में सफल होने वाले उम्मीदवारों के पास कुल मिलाकर कम से कम 75 फीसदी अंक होना चाहिए. वहीं कोर्स के मूल्यांकन के लिए अगर ग्रेडिंग सिस्टम अपनाया गया है तो प्वाइंट स्केल पर कुल ग्रेड इसके समकक्ष ग्रेड होना चाहिए.