/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/22/ugc-net-admit-card-2025-06-22-11-27-00.jpg)
जून सेशन की यूजीसी नेट परीक्षा इस बार 25 जून से शुरू हो रही है और यह 29 जून 2025 तक चलेगी. (Image: NTA Web)
UGC NET Admit Card 2025 For June 25 Exam Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 25 जून को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी की. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की जानकारी, परीक्षा का केंद्र, तारीख और समय जैसी जरूरी जानकारियां दी गई हैं.
UGC NET Admit Card: एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा, जिसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट लेना जरूरी है. ध्यान रहे, एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजा जाएगा और परीक्षा केंद्र पर कोई डुप्लीकेट कॉपी नहीं दी
- सबसे पहले UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज कॉलम में नजर आ रहे UGC-NET June-2025: Click Here to Admit Card लिंक पर क्लिक करें.
- लॉग-इन करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें. इसके बाद सिक्योरिटी पिन सही जगह भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- कुछ ही पलों में स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा.
- उसमें अपनी पर्सनल डिटेल और परीक्षा से जुड़ी डिटेल चेक करें. फिर सेव और डाउनलोड कर लें.
- एग्जाम सेंटर पर एंट्री के लिए एडमिट कार्ड मांगी जाएगी. उसके लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट निकलवा लें.
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, चुना गया विषय, परीक्षा केंद्र, समय और दिन के निर्देश दिए गए होते हैं. इन सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना और पालन करना जरूरी है.
यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार - जून और दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है. इस बार जून सेशन की परीक्षा 25 जून 2025 से शुरू हो रही है और यह 29 जून 2025 तक चलेगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें देशभर के कई शहरों में 85 अलग-अलग सब्जेक्ट्स के लिए परीक्षा होगी.
अब बात करें परीक्षा पैटर्न की — यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पहला पेपर 100 अंकों का होता है, जिसमें 50 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होते हैं. इसमें उम्मीदवार की टीचिंग और रिसर्च एबिलिटी, रीजनिंग, रीडिंग स्किल और सामान्य ज्ञान को परखा जाता है. दूसरा पेपर 200 अंकों का होता है, जिसमें 100 प्रश्न होते हैं और ये उस विषय से संबंधित होते हैं जिसे उम्मीदवार ने चुना है.
दोनों पेपर मिलाकर परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे होती है और बीच में कोई ब्रेक नहीं दिया जाता. हर प्रश्न अनिवार्य होता है.
यह परीक्षा भारत के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) बनने की पात्रता तय करने के लिए होती है. इस परीक्षा को पास करके छात्र शिक्षण और शोध के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं.