scorecardresearch

UGC NET JRF 2023: यूजीसी नेट के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, एग्जाम शेड्यूल भी जारी, चेक करें क्या है लास्ट डेट

UGC NET JRF 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 10 मई से UGC NET 2023 के आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी.

UGC NET JRF 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 10 मई से UGC NET 2023 के आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UGC-NET

UGC NET JRF 2023: इस बात जानकारी यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार ने एक ट्वीट के जरिये दी. (Express Photo)

UGC NET-JRF Registration: देश के हजारों छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGCT NET) जून 2023 के लिए आज यानी 10 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in या nta.ac.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस बात की जानकारी खुद यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने दी.

रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मई

UGC NET जून 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास रजिस्ट्रेशन के लिए 31 मई तक का समय होगा. यूजीसी प्रमुख एम जगदीश कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया, "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप' के लिए यूजीसी-नेट जून 2023 और कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 83 विषयों में 'असिस्टेंट प्रोफेसर' के लिए एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन करेगी."

Advertisment

Chhattisgarh Board Results 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के नतीजे, इस लिंक से करें रिजल्ट तुरंत चेक

UGC NET जून 2023: आवेदन कैसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइट - ugcnet.nta.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें
  • आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें

UGC चीफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, परीक्षाएं 13 जून से 22 जून, 2023 तक आयोजित की जाएंगी. UGC NET 'असिस्टेंट प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर' के लिए भारतीय नागरिकों की एलिजिबिलिटी टेस्ट करती है.

Ugc