/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/19/5oCW77Dx0ImDG0eyqHvc.jpg)
UBSE Class 10, 12 Result: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अब UBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अपनी मार्कशीट देख सकते हैं. Photograph: ((UBSE Web))
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: उत्तराखंड बोर्ड UBSE ने 10वीं और 12वीं के नतीजों (Uttarakhand Board Result) का एलान कर दिया है. इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 90.77% और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 83.23 फीसदी बच्चे सफल हुए जबकि साल 2024 की 10वीं परीक्षा का कुल पासिंग परसेंटेज 89.14% और 12वीं का 82.63% था. पिछले साल की तुलना में इस बार के नतीजों में सुधार हुआ है.
उत्तराखंड बोर्ड ने रिजल्ट जारी किए. अब साल 2025 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे UBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अपनी मार्कशीट देख सकते हैं.
इसके अलावा आप प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान इंडियन एक्सप्रेस और फाइनेंशियल एक्सप्रेस के डिजिटल प्लेटफार्म पर रजिस्टर करके 10वीं और 12वीं के रिजल्ट हासिल कर सकते हैं. यहां डायरेक्ट लिंक दी गई है.
Direct Link to Check UK Board Result 2025 Check at Education.indianexpress
UBSE Class 10 Result Direct Link
UBSE Class 12 Result Direct Link
Also read : JEE Main Result 2025: जेईई मेन रिजल्ट NTA ने किया जारी, यहां से चेक करें स्कोर
ऐसे डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट
सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर बायीं ओर नजर आ रहे बोर्ड रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा.
अब View Result पर क्लिक करें.
जिस भी क्लास यानी 10वीं और 12वीं में से किसी एक को चुनें.
अब बोर्ड परीक्षा रोल नंबर भरें.
इसके बाद कैप्चा कोड भरें और View Result बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट यानी प्रॉविजनल मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगी. इसमें बच्चों की पर्सनल डिटेल और बोर्ड परीक्षा के नतीजे दिए गए होंगे. यहां सभी सब्जेक्ट में मिलें अंकों का ब्योरा और कुल मार्क्स भी नजर आएगा.
इसे सेव और डाउनलोड करें.
आप चाहें भविष्य के लिए रिजल्ट या प्रॉविजनल मार्कशीट की प्रति प्रिंट करवाकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं.
10वीं में बच्चियों का जलवा, इस बार 99725 बच्चे सफल
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए इस साल कुल 1,13,238 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,09,859 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 99,725 पास हुए. कुल पासिंग परसेंटेज 90.77% रहा. लड़कों की बात करें तो 56,041 ने रजिस्ट्रेशन कराया, 53,922 ने परीक्षा दी और 47,561 पास हुए. यानी लड़कों का पासिंग परसेंटेज 88.20% रहा. लड़कियों में 57,197 ने रजिस्ट्रेशन कराया, 55,937 ने परीक्षा दी और 52,164 पास हुईं. यानी लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 93.25% रहा, जो लड़कों से ज्यादा है.
12वीं में 83.23% बच्चे हुए पास
इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 83.23% छात्र पास हुए, जबकि पिछले साल यह प्रतिशत 82.63% था. उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में अनुष्का राणा ने पूरे राज्य में टॉप किया. उन्होंने 500 में से 493 अंक (98.60%) हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर केशव भट्ट और कोमल कुमारी हैं, जिन्होंने 489 अंक (97.80%) हासिल किए. तीसरे स्थान पर आयुष सिंह रावत हैं, जिन्होंने 500 में से 484 अंक (96.80%) प्राप्त किए.
- Apr 20, 2025 01:42 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: 12वीं में कितने बच्चे हुए फेल और कितनों ने छोड़ दी परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 1,08,980 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. कुल पंजीकृत में से 1,06,345 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 88518 यानी 83.23% बच्चे इंटर में सफल हुए. हालांकि 17,827 बच्चे 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर सके. इसके अलावा पंजीकृत 2635 बच्चों ने परीक्षा भी छोड़ दी थी.
- Apr 19, 2025 13:48 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: 12वीं में कितने बच्चे हुए पास
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 1,08,980 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमेंरेगुलर और प्राइवेट दोनों बच्चे शामिल हैं. कुल पंजीकृत में से 1,06,345 बच्चे परीक्षा में बैठे थे. इस साल कुल 88518 बच्चे इंटर में पास हुए हैं. इस तरह से 12वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 83.23 फीसदी है. जबकि पिछले साल इसी क्लास का पासिंग परसेंटेज 82.63% था.
12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 53,406 लड़के रजिस्टर थे. इनमें 51,740 बच्चों ने परीक्षा दी थी और 41,445 परीक्षार्थी इंटर पर सफल रहे. लड़कों का इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पासिंग परसेंटेद 80.10% रहा. वहीं बच्चियों की बात करें तो इस साल 12वी क्लास की परीक्षा के लिए 55,574 बच्चियां रजिस्टर थीं. इनमें से 54,605 बच्चियों ने परीक्षा दी थी और 47,073 इंटर में पास हुईं हैं. बच्चियों का इस साल पासिंग परसेंटेज 86.20 फीसदी रहा. कुल मिलाकर बच्चियों का उत्तराखंड बोर्ड में दबदबा रहा.
- Apr 19, 2025 13:46 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में कितने छात्रों ने किस कैटेगरी में किया पास?
- डिस्टिंक्शन (उत्कृष्टता) से पास होने वाले छात्रों की संख्या: 7,575
- फर्स्ट डिविजन (प्रथम श्रेणी) से पास होने वाले छात्रों की संख्या: 41,290
- सेकंड डिविजन (द्वितीय श्रेणी) से पास होने वाले छात्रों की संख्या: 38,536
- थर्ड डिविजन (तृतीय श्रेणी) से पास होने वाले छात्रों की संख्या: 415
- Apr 19, 2025 13:43 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: बिना इंटरनेट के देख सकते हैं यूके बोर्ड रिजल्ट, ये है आसान तरीका
- अपने मोबाइल ऐप में एसएमएस विकल्प खोलें.
- फिर इस प्रारूप में एक संदेश लिखें – UT10 रोल नंबर
- इस संदेश को 5676750 पर भेजें.
- आपको उसी नंबर पर आपकी मार्कशीट मिल जाएगी.
- सभी जानकारी चेक करें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.
- Apr 19, 2025 12:55 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: ओपन हो रही है आधिकारिक वेबसाइट, ऐसे डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट
उत्तराखंड बोर्ड UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो रही है. अब तक अपना रिजल्ट न देख पाए बच्चे अब वेबसाइट से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
UBSE Class 10, 12 Result: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अब UBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अपनी मार्कशीट देख सकते हैं. Photograph: ((UBSE Web)) ऐसे डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट
- सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर बायीं ओर नजर आ रहे बोर्ड रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा.
- अब View Result पर क्लिक करें.
- जिस भी क्लास यानी 10वीं और 12वीं में से किसी एक को चुनें.
- अब बोर्ड परीक्षा रोल नंबर भरें.
- इसके बाद कैप्चा कोड भरें और View Result बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट यानी प्रॉविजनल मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगी. इसमें बच्चों की पर्सनल डिटेल और बोर्ड परीक्षा के नतीजे दिए गए होंगे. यहां सभी सब्जेक्ट में मिलें अंकों का ब्योरा और कुल मार्क्स भी नजर आएगा.
- इसे सेव और डाउनलोड करें.
आप चाहें भविष्य के लिए रिजल्ट या प्रॉविजनल मार्कशीट की प्रति प्रिंट करवाकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं.
- Apr 19, 2025 12:44 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: कहां देखें रिजल्ट
- Apr 19, 2025 12:42 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: कितने अंक पाकर कमल चौहान बने 10वीं टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं, और इस बार का टॉपर्स का मुकाबला बहुत दिलचस्प रहा. कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी दोनों ने 496 अंक (99.20%) के साथ पहली रैंक हासिल की. दूसरे स्थान पर कनकलता हैं, जिन्होंने 495 अंक (99%) प्राप्त किए. वहीं, तीसरे स्थान पर तीन छात्र-छात्राएं हैं - दिव्यम, प्रिया, और दीपा जोशी, जिन्होंने 494 अंक (98.80%) हासिल किए.
- Apr 19, 2025 12:23 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: किस जिले में पासिंग परसेंटेज सबसे बेहतर?
उत्तराखंड बोर्ड के अनुसार, इस साल के नतीजों में चंपावत जिले में सबसे अधिक 96.97% बच्चे सफल हुए.
- Apr 19, 2025 12:22 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: अनुष्का राणा बनीं 12वीं टॉपर, ये हैं टॉप 3 रैंकर क लिस्ट
रैंक 1: अनुष्का राणा, 493 अंक, 98.60%
रैंक 2: केशव भट्ट और कोमल कुमारी, दोनों ने 489 अंक, 97.80% अंक प्राप्त किए
रैंक 3: आयुष सिंह रावत, 484 अंक, 96.80%
- Apr 19, 2025 12:19 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: प्राइवेट बच्चों का पासिंग परसेंटेज
इस साल 1,832 प्राइवेट (निजी) छात्रों ने 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,578 ने परीक्षा दी और 936 पास हुए. प्राइवेट छात्रों का कुल पासिंग परसेंटेज 59.37% रहा. लड़कों में 1,153 ने रजिस्ट्रेशन कराया, 977 ने परीक्षा दी और 539 पास हुए. यानी लड़कों का पासिंग परसेंटेज 55.16% रहा. लड़कियों में 679 ने रजिस्ट्रेशन कराया, 601 ने परीक्षा दी और 397 पास हुईं. उनका पासिंग परसेंटेज 66.22% रहा, जो लड़कों से ज्यादा है.
- Apr 19, 2025 12:18 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: रेगुलर बच्चों का 10वीं में कैसा रहा परफार्मेंस
इस साल 1,11,406 स्कूल के छात्र-छात्राओं (संस्थागत अभ्यर्थियों) ने 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,08,281 परीक्षा में शामिल हुए और 98,788 पास हुए. इनका कुल पासिंग परसेंटेज 91.23% रहा. इनमें से 54,888 लड़कों ने रजिस्ट्रेशन कराया, 52,945 ने परीक्षा दी और 47,022 पास हुए. यानी लड़कों का पासिंग परसेंटेज 88.81% रहा. लड़कियों में 56,518 ने रजिस्ट्रेशन कराया, 55,336 ने परीक्षा दी और 51,766 पास हुईं. यानी लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 93.54% रहा, जो लड़कों से बेहतर है.
- Apr 19, 2025 12:04 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: 10वीं में बच्चियों का दबदबा
उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी किए. उत्तराखंड बोर्ड द्वारा आयोजित 2025 की हाईस्कूल परीक्षा के लिए कुल 1,13,238 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें 56,041 लड़के और 57,197 लड़कियां शामिल रही. 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत बच्चों में से 1,09,859 बच्चों ने परीक्षा दी. बात करें लड़कों की इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 53,922 बच्चे बैठे थे और इनमें 47,561 पास हुए. यानी लड़कों का पासिंग परसेंटेज 88.20% रहा. वहीं हाईस्कूल के लिए कुल पंजीकृत 57,197 बच्चियों में 55,937 ने परीक्षा दी थी और 52,164 सपल हुईं हैं. यानी लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 93.25% रहा, जो लड़कों से ज्यादा है.
- Apr 19, 2025 12:00 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: 10वीं में कितने बच्चे हुए फेल, कितनों ने छोड़ दी थी परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी किए. उत्तराखंड बोर्ड द्वारा आयोजित 2025 की हाईस्कूल परीक्षा के लिए कुल 1,13,238 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,09,859 बच्चों ने परीक्षा दी. इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 99,725 बच्चे पास हुए. इस तरह से कुल पासिंग परसेंटेज 90.77% रहा, जो पिछले साल के कुल पासिंग परसेंटेज 89.14% से ज्यादा है. हालांकि इस बार भी हजारों की संख्या में उत्तराखंड बोर्ड के बच्चे फेल हुए हैं. जिनकी संख्या लगभग 10,134 है. इसके अलावा 3379 पंजीकृत बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी थी.
- Apr 19, 2025 11:51 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: 10वीं में लड़कियों का जलवा, 99,725 बच्चे हुए पास
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए इस साल कुल 1,13,238 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,09,859 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 99,725 पास हुए. कुल पासिंग परसेंटेज 90.77% रहा. लड़कों की बात करें तो 56,041 ने रजिस्ट्रेशन कराया, 53,922 ने परीक्षा दी और 47,561 पास हुए. यानी लड़कों का पासिंग परसेंटेज 88.20% रहा. लड़कियों में 57,197 ने रजिस्ट्रेशन कराया, 55,937 ने परीक्षा दी और 52,164 पास हुईं. यानी लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 93.25% रहा, जो लड़कों से ज्यादा है.
- Apr 19, 2025 11:39 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: ओपन नहीं हो रही UBSE की वेबसाइट, यहां से देखें रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in फिलहाल ओपन नहीं हो रही है. ऐसे में बच्चे indianexpress.com पर उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम देख सकते हैं.
Photograph: (ubse official website) Direct Link to Check UK Board Result 2025 Check at Education.indianexpress
- Apr 19, 2025 11:30 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट लिंक
– ubse.uk.gov.in
– uaresults.nic.in
– education. Indianexpress.com
- Apr 19, 2025 11:30 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: 12वीं में 83.23% बच्चे पास
उत्तराखंड बोर्ड UBSE ने 10वीं और 12वीं के नतीजों का एलान कर दिया है. इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 90.77% और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 83.23 फीसदी बच्चे सफल हुए.
- Apr 19, 2025 11:26 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: जितिन और कमल ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा मे किया टॉप
जितिन जोशी और कमल चौहान ने उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप किया.
- Apr 19, 2025 11:23 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 90.77% बच्चे पास
90.77 फीसदी बच्चे उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 90.77% बच्चे पास हुए.
- Apr 19, 2025 11:21 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: क्या रिजल्ट आया?
नहीं, अभी UBSE कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट घोषित नहीं हुए हैं. रिजल्ट आने के बाद छात्र ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in और education.indianexpress.com पर दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
- Apr 19, 2025 11:19 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: रिजल्ट देखने के लिए किन-किन डिटेल्स की पड़ेगी जरुरत
जो छात्र साल 2025 की उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपनी मार्कशीट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे. हालांकि इसके लिए परीक्षार्थियों से बोर्ड परीक्षा रोल नंबर या पंजीकरण संख्या जैसे जरूरी डिटेल मांगे जाएंगे.
- Apr 19, 2025 11:14 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: क्या रिजल्ट आ गया है?
नहीं, अभी UBSE कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट घोषित नहीं हुए हैं. रिजल्ट आने के बाद छात्र ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in और education.indianexpress.com पर दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
- Apr 19, 2025 11:09 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: पिछले साल लड़कियों का रिजल्ट रहा बेहतर
पिछले साल कक्षा 10 की परीक्षा में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा. कुल मिलाकर 85.59% छात्र पास हुए, जबकि लड़कियों में से 92.54% ने परीक्षा पास की.
- Apr 19, 2025 11:04 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होना बाकी
उत्तराखंड बोर्ड 10 वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा के लिए अभी तक प्रेस कॉन्फ्रेंस नही शुरू हो सकी है.
- Apr 19, 2025 11:02 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: अब तक के ये रहे हैं रिजल्ट डेट ट्रेंड
2025: 19 अप्रैल
2024: 23 अप्रैल
2023: 25 मई
2022: 6 जून
2021: 31 जुलाई
2020: 29 जुलाई
- Apr 19, 2025 11:00 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट लिंक
उत्तराखंड बोर्ड (UBSE) की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर मिलेगा. इसके अलावा, हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट education.indianexpress.com पर भी देखा जा सकता है.
- Apr 19, 2025 10:40 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: रिजल्ट कहां देखें?
रिजल्ट आने के बाद साल 2025 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे UBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अपनी मार्कशीट देख सकते हैं. इसके अलावा आप प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान इंडियन एक्सप्रेस और फाइनेंशियल एक्सप्रेस के डिजिटल प्लेटफार्म पर रजिस्टर करके 10वीं और 12वीं के रिजल्ट हासिल कर सकते हैं. यहां डायरेक्ट लिंक दी गई है.
Direct Link to Check UK Board Result 2025 Check at Education.indianexpress
- Apr 19, 2025 10:27 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: पिछले साल UBSE ने जारी की थी टॉप 25 रैंकर्स की लिस्ट
पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर, दोनों क्लास के टॉप 25 रैंकर्स की लिस्ट जारी की थी. बोर्ड ने सभी टॉपर्स के नाम, सभी सब्जेक्ट में मिले मार्क की डिटेस, उनके पैरेंट्स, स्कूल और जिले का नाम भी जारी किए थे. इस बार ऐसा देखने को मिल सकता है.
- Apr 19, 2025 10:19 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: रिजल्ट देखने के लिए किन-किन डिटेल्स की पड़ेगी जरुरत
जो छात्र इस साल उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपनी मार्कशीट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वहां वे अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, आवेदन संख्या या पंजीकरण संख्या डालकर यूबीएसई 2025 की मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.
- Apr 19, 2025 10:17 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: प्रॉविजनल मार्कशीट आज, स्कूल से मिलेगी ओरिजनल
आज जो मार्कशीट ऑनलाइन मिलेगी, वह प्रोविजनल यानी अस्थायी होगी. असली मार्कशीट यानी ओरिजनल मार्कशीट के लिए छात्रों को कुछ दिनों बाद अपने स्कूल जाना होगा. वहां से वे कक्षा 10 और 12 की असली मार्कशीट ले सकेंगे.
- Apr 19, 2025 10:15 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कब आयोजित हुई थी?
इस साल UBSE ने उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च के बीच आयोजित की थीं.
- Apr 19, 2025 10:13 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: पिछले कुछ सालों में बोर्ड ने किस तारीख को जारी किए थे नतीजे
साल - तारीख
2024: 23 अप्रैल
2023: 25 मई
2022: 6 जून
2021: 31 जुलाई
2020: 29 जुलाई
- Apr 19, 2025 10:11 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: पिछले साल कितने बच्चों ने दी थी बोर्ड परीक्षा
पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में कुल 94,768 छात्र यूबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, और लगभग 1,16,379 छात्र कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. साल 2025 की उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए कुल 2,23,403 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,13,690 बच्चे UBSE हाई स्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा के लिए थे, और 1,09,713 बच्चे इंटर (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर थे. उत्तराखंड में इस साल 1,245 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गईं थी.
- Apr 19, 2025 10:10 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का कैसा रहा रिजल्ट
कुल पासिंग परसेंटेज: 89.14 फीसदी
लड़कियों में पासिंग परसेंटेज: 92.54 फीसदी
लड़कों में पासिंग परसेंटेज: 85.59 फीसदी
- Apr 19, 2025 10:09 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड 12वीं का कैसा रहा रिजल्ट
कुल पासिंग परसेंटेज: 89.14 फीसदी
लड़कियों का पासिंग परसेंटेज: 85.96 फीसदी
लड़कों का पासिंग परसेंटेज : 78.97 फीसदी
- Apr 19, 2025 10:06 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट कहां देखें?
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए छात्र ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके अलावा, कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट लिंक education.indianexpress.com पर भी मिलेगा. लेकिन इस वेबसाइट से रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को पहले अपना मोबाइल नंबर और बोर्ड का नाम डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- Apr 19, 2025 10:05 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: रिजल्ट के साथ आएगी टॉपर्स की लिस्ट?
उत्तराखंड बोर्ड अब से कुछ देर बाद 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करेगी. बताया जा रहा है कि बोर्ड रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगी. पिछले साल बोर्ड ने रिजल्ट के साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी की थी.
- Apr 19, 2025 10:03 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: फेल हुए तो क्या दोबारा परीक्षा देने का मिलेगा मौका
जो छात्र कक्षा 10 या कक्षा 12 की परीक्षा में पास होने लायक नंबर नहीं ला पाएंगे, उनके लिए उत्तराखंड बोर्ड (UBSE) कंपार्टमेंट परीक्षा करवाएगा. इसके जरिए वे दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकते हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा से जुड़ी जानकारी UBSE 2025 के रिजल्ट आने के समय दी जाएगी.
- Apr 19, 2025 10:01 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: कैसे चेक करें UBSE उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट?
- सबसे पहले UBSE उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे 10वीं या 12वीं UBSE 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई जरूरी डिटेल जैसे रोल नंबर या एनरोलमेंट नंबर भरें. इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन उत्तराखंड बोर्ड 10वीं या 12वीं रिजल्ट दिखाई देगा.
- उसे सेव और डाउनलोड करें. भविष्य में जरूरत पड़ने पर दिखा सकें इसके लिए आप चाहें उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट की प्रति प्रिंट करवा सकते हैं.
- Apr 19, 2025 09:50 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: बोर्ड कब जारी करेगा रिजल्ट?
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम आज, 19 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. परिणाम घोषित करने का समय सुबह 11 बजे तय किया गया है. छात्र-छात्राएं अपने बोर्ड परीक्षा के नतीजे निर्धारित समय के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे. साल 2025 की उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए कुल 2,23,403 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे और अब सभी को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. रिजल्ट आने के बाद छात्र अपना रोल नंबर डालकर मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकेंगे.
- Apr 19, 2025 09:47 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: पिछले दो सालों का कैसा रहा रिजल्ट ट्रेंड
पिछले साल (2024) कक्षा 10 का पासिंग परसेंटेज 89.14% और कक्षा 12 का पासिंग परसेंटेज 82.63% रहा. यह 2023 के मुकाबले ज्यादा है. 2023 में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 85.17% और 12वीं का 80.98% था. यानी दोनों कक्षाओं में पास होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है.
- Apr 19, 2025 09:31 IST
UK Board UBSE 10th 12th Result 2025 LIVE Updates: पिछले साल 10वीं टॉपर को मिले थे इतने अंक
रैंक 1: प्रियांशी रावत: 500/500
रैंक 2: शिवम मलेथा: 498/500
रैंक 3: आयुष: 495/500
- Apr 19, 2025 07:25 IST
UBSE UK Board Result Live: रिजल्ट देखने के लिए क्या है आधिकारिक वेबसाइट्स
रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in है.
- Apr 19, 2025 07:22 IST
UBSE UK Board Result Live: 2023 में कैसे रहे नतीजे
2023 में, उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे 25 मई को घोषित किए थे. उस वर्ष, कक्षा 12 में कुल 1,23,945 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 1,00,380 पास हुए, और कुल पास प्रतिशत 80.98% रहा. लड़कियों ने 83.49% और लड़कों ने 78.49% की सफलता दर हासिल की थी. कक्षा 10 में 1,29,778 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें पास प्रतिशत 77.74% दर्ज किया गया.
- Apr 19, 2025 07:21 IST
UBSE UK Board Result Live: पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट ट्रेंड
2024 में कक्षा 10वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 89.14% रहा था, जबकि कक्षा 12वीं में 82.63% छात्र सफल हुए थे. उस वर्ष कक्षा 10 की टॉपर प्रियांशी रावत थीं, जबकि कक्षा 12 में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया था. 2024 में UBSE कक्षा 10 की परीक्षा में 1,16,379 और कक्षा 12 में 94,768 छात्र उपस्थित हुए थे. ये परीक्षाएं राज्य भर के 1,200 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.
- Apr 19, 2025 07:20 IST
UBSE UK Board Result Live: पास होने के लिए चाहिए कितने अंक
परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक लाना जरूरी है. अगर कोई छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाता है, तो उसे सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा देने का मौका मिलेगा. इसकी जानकारी मुख्य रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड द्वारा दी जाएगी.
- Apr 19, 2025 07:20 IST
UBSE UK Board Result Live: किस वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट
रिजल्ट आने के बाद साल 2025 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे UBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अपनी मार्कशीट देख सकते हैं.
- Apr 19, 2025 07:19 IST
UBSE UK Board Result Live: उत्तराखंड में कितने केंद्रों पर कराई गई थी बोर्ड परीक्षा
उत्तराखंड में साल 2025 की हाईस्कूल और इटंरमीडिएट की परीक्षाएं 1,245 केंद्रों पर आयोजित की गईं थी. इस साल 10वीं और 12वां की बोर्ड परीक्षा के लिए के लिए कुल 2,23,403 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,13,690 बच्चे UBSE हाई स्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा के लिए थे, और 1,09,713 बच्चे इंटर (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर थे.
- Apr 19, 2025 07:17 IST
UBSE UK Board Result Live: कब हुई थी बोर्ड परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा समिति ने इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से 11 मार्च 2025 के बीच कराई थी. बोर्ड ने प्रैक्टिकल एग्जाम दो चरण में कराई थी, पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा 21 जनवरी से और दूसरे चरण की परीक्षा 11 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी.
- Apr 19, 2025 07:16 IST
UBSE UK Board Result Live: कितने बच्चे उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए थे रजिस्टर
साल 2025 की उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए कुल 2,23,403 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,13,690 बच्चे UBSE हाई स्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा के लिए थे, और 1,09,713 बच्चे इंटर (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर थे.