scorecardresearch

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जल्द होंगे जारी, जानिए रिजल्ट लिंक समेत हर डिटेल

यूपी बोर्ड द्वारा 22 फरवरी से 09 मार्च 2024 के बीच आयोजित 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द जारी हो सकते हैं. पिछले साल की तर्ज पर इस महीने भी मैट्रिक और इंटर के नतीजे एक साथ एक ही दिन जारी किए जा सकतें हैं.

यूपी बोर्ड द्वारा 22 फरवरी से 09 मार्च 2024 के बीच आयोजित 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जल्द जारी हो सकते हैं. पिछले साल की तर्ज पर इस महीने भी मैट्रिक और इंटर के नतीजे एक साथ एक ही दिन जारी किए जा सकतें हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UP Board 10th and 12th Result

यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं, 12वीं के नतीजों का एलान आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर किया जाएगा. (Image: IE File)

UP Board Result 2024 Date and Time: बिहार बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड के नतीजों का एलान कर दिए. बिहार के बाद यूपी बोर्ड भी परीक्षा के नतीजों को घोषित करने की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई है. हाल ही में खबर आई थी कि बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद यूपी बोर्ड ने 2 हफ्ते के भीतर सभी कापियों की जांच पूरी कर ली थी. इस बार 22 फरवरी से 09 मार्च 2024 के बीच आयोजित दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए लाखों बच्चों को अब अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं, 12वीं के फाइनल रिजल्ट इस महीने जारी किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक पिछले साल की तर्ज पर इस बार भी दसवीं और बारहवीं के नतीजे एक साथ एक ही दिन जारी किए जाएंगे.

पिछली बार 25 अप्रैल को आए थे नतीजे

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से 10वीं,12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान upmsp.edu.in पर ऑनलाइन घोषित किए जाएगा. अप्रैल में हीं 10वीं और 12वीं का नतीजे जारी किए जाने की उम्मीद है. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं की है. पिछले साल यूपी बोर्ड की ओर से इसी महीने की 25 तारीख को 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ जारी किए गए थे. पिछले साल के रुझान के आधार पर माना जा रहा है कि छात्र इस साल भी लगभग इसी समय अपना रिजल्ट देख पाएंगे.

Advertisment

Also Read : FY24 में सबसे अधिक बिकी WagonR, टॉप 10 लिस्ट में बलेनो, स्विफ्ट, नेक्सॉन समेत ये गाड़ियां शामिल

UP Board 10th Result: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 जारी के बाद छात्र जान सकेंगे कि वे फेल हैं या पास. उन्हें अपने विषयवार अंकों के बारे में भी पता चल जाएगा. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि परिणाम मार्कशीट उम्मीदवार upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in or upresults.nic.in

UP Board 12th Result: यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024

यूपी 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का परिणाम upmsp.edu.in पर घोषित किया जाएगा. नतीजों के एलान के बाद इस बार बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे रोल नंबर, जन्मतिथि जैसे जरूरी डिटेल की मदद से अपना फाइनल रिजल्ट देख सकेंगे. बोर्ड की ओर से नतीजे आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in और upresults.nic.in जारिए किए जाएंगे.

How to Check UP Board Result 2024: ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे

यूपी बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा.

होमपेज पर नजर आने वाले संबंधित रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.

रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं या 12वीं का रिजल्ट लिंक एक्टिव होगा. जिस भी क्लास का रिजल्ट देखना होगा उस लिंग पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते एक नया विंडो ओपन होगा.

अब अपना रोल नंबर, जिला व स्कूल कोड, जन्मतिथि जैसे जरूरी डिटेल मांगे जाएंगे.

ये सभी डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

ऐसा करते हीं आपकी स्क्रीन पर प्रोविजनल मार्क-शीट खुल जाएगा. अब उसमें दर्ज नाम, पिता का नाम, सब्जेक्ट और अपना स्कोर चेक कर लें. आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड और सेव कर सकेंगे. भविष्य में रिजल्ट की प्रति उपलब्ध करा सकें उसके लिए प्रिंट भी निकलवा लें.

लाखों बच्चों को है नतीजों का इंतजार

यूपी बोर्ड ने 22 फरवरी से 9 मार्च 2023 के बीच दो पालियों में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे के बीच आयोजित की गईं. इस साल 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 29,47,311 बच्चे पंजीकृत थे. वहीं 12वीं की परीक्षा के लिए 25,77,997 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस तरह से कुल मिलाकर बोर्ड परीक्षा के लिए कुल संख्या 55,25,308 बच्चे पंजीकृत रहे. वहीं नकल की सख्ती के चलते तीन लाख से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी थी.

Up Board UP Board 12th Result UP Board 10th Result