/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/24/v5LXazXSZgICqfaL5BHH.jpg)
UP Board Result 2025, UPMSP Class 10th 12th Result Kab Ayega: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजों की तारीख जल्द आने की उम्मीद है. (Image : Freepik)
Education : UP Board 10th 12th Result 2025 Date Soon : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे (Exam Results) घोषित करने वाला है. जिन छात्रों ने इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट (upmsp.edu.in) पर जाकर देख सकेंगे. इस साल कुल 54.37 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. अनुमान है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Board Result 2025) अप्रैल के अंत तक जारी किया जा सकता है.
कब आ सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड ने 2 अप्रैल 2025 तक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन (Answer Sheet Evaluation) का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है. पिछले सालों के ट्रेंड को देखते हुए माना जा रहा है कि UP Board के 10वीं और 12वीं के नतीजे (UP Board 10th Result, UP Board 12th Result ) 20 अप्रैल 2025 तक जारी हो सकते हैं. 2024 में भी बोर्ड ने 20 अप्रैल को ही रिजल्ट घोषित किया था. हालांकि आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा अब तक नहीं हुई है.
2025 में कितने छात्रों ने दी यूपी बोर्ड परीक्षा?
2025 में कुल 54.37 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 27.32 लाख छात्रों ने 10वीं के लिए और 27.05 लाख छात्रों ने 12वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इस साल परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं और पूरे राज्य में 8,140 केंद्रों पर परीक्षाएं हुई थीं.
कैसे चेक करें UP Board Result 2025?
यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित होने के बाद छात्र इन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा. नतीजे नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाकर चेक किए जा सकते हैं:
upmsp.edu.in
results.upmsp.edu.in
upmspresults.up.nic.in
results.gov.in
results.nic.in
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कॉपियां जांचने का काम जल्द पूरा होने वाला है और अप्रैल के अंत तक नतीजे घोषित किए जाने की संभावना है.