scorecardresearch

UP Board Exam Date 2025: महाकुंभ के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टलीं, 24 फरवरी की बजाय अब इस दिन कराएं जाएंगे पेपर

UP Board Exam Date 2025: यूपी बोर्ड ने 24 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं टाल दी है. इस दिन 10वीं की हिंदी प्रारंभिक व हेल्थकेयर की परीक्षा और 12वीं की मिलिटरी साइंस व सामान्य हिंदी की परीक्षा होनी थी.

UP Board Exam Date 2025: यूपी बोर्ड ने 24 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं टाल दी है. इस दिन 10वीं की हिंदी प्रारंभिक व हेल्थकेयर की परीक्षा और 12वीं की मिलिटरी साइंस व सामान्य हिंदी की परीक्षा होनी थी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UP Board, UP Board Exam Date 2025, UPMSP postpones February 24 exams, UP board postpones February 24 exams

UP Board Exam Schedule: 24 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं किस दिन होगी यहां डिटेल देखें. Photograph: (ANI)

UP Board Exam Date 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 मेले के कारण 24 फरवरी, 2025 को होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टाल दी हैं. अब इस दिन आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं अगले महीने 9 मार्च को कराईं जाएंगी. बोर्ड ने परीक्षा की तारीख में बदलाव प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए किया है.

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं टलीं (UP Board 2025 Revised Exam Schedule)

Advertisment

10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर यूपी बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक 24 फरवरी को10वीं की हिंदी प्रारंभिक व हेल्थकेयर की परीक्षा और 12वीं की मिलिटरी साइंस व हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षा होनी थी.

10वीं की हिंदी, प्रारंभिक हिंदी व हेल्थकेयर की परीक्षा

12वीं की मिलिटरी साइंस, हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा

ये परीक्षाएं दो पालियों में - सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जानी थीं. हालांकि, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के लिए भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए, अधिकारियों ने सुचारू यातायात प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा की तारीख को बदलने का निर्णय लिया है.

Also read : IND vs PAK Prediction Match: भारत या पाकिस्तान, कौन मारेगा बाजी? चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवां मैच कब, कहां देख सकेंगे लाइव

क्या है परीक्षा की नई तारीख

परीक्षा की तारीख

समयकक्षा 10कक्षा 12नई तारीखसमय
24 फरवरीसुबह 8:30-11:45 बजेहिंदी, प्रारंभिक हिंदीमिलिटरी साइंस9 मार्चसुबह 8:30-11:45 बजे
दोपहर 2- 5:15 बजेहेल्थकेयरहिंदी, सामान्य हिंदीदोपहर 2- 5:15 बजे

सिर्फ प्रयागराज जिले के लिए टलीं हैं परीक्षाएं

ध्यान देने वाली बात है कि 24 फरवरी को होने वाली 10वीं, 12वीं की बोर्ड एग्जाम शेड्यूल सिर्फ प्रयागराज जिले के लिए बदली गई है. यूपी बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन के जरिए कहा है कि प्रयागराज को छोड़कर प्रदेश के बाकी 74 जिलों में 24 फरवरी को होने वाली 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं पहले से तय तारीख को ही कराईं जाएंगी.

इस दिन से शुरू हो रही है यूपी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही है और यह 12 मार्च तक चलेंगी. यानी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में संपन्न कराई जाएंगी. इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 54,38,597 बच्चे पंजीकृत हैं. जिनमें हाई स्कूल (10वीं) के 27,40,151 और इंटरमीडिएट (12वीं) 26,98,446 है.

पिछले वर्ष 2024 की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक चली थीं, जबकि इस बार परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई हैं. सिर्फ प्रयागराज जिले में महाकुंभ मेले के चलते 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा 9 मार्च को आयोजित की जाएगी.

Up Board