/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/22/eSRKzjkLgWJVK4tHMaw0.jpg)
UP Board Exam Schedule: 24 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं किस दिन होगी यहां डिटेल देखें. Photograph: (ANI)
UP Board Exam Date 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 मेले के कारण 24 फरवरी, 2025 को होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टाल दी हैं. अब इस दिन आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं अगले महीने 9 मार्च को कराईं जाएंगी. बोर्ड ने परीक्षा की तारीख में बदलाव प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए किया है.
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं टलीं (UP Board 2025 Revised Exam Schedule)
10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर यूपी बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक 24 फरवरी को10वीं की हिंदी प्रारंभिक व हेल्थकेयर की परीक्षा और 12वीं की मिलिटरी साइंस व हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षा होनी थी.
10वीं की हिंदी, प्रारंभिक हिंदी व हेल्थकेयर की परीक्षा
12वीं की मिलिटरी साइंस, हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा
ये परीक्षाएं दो पालियों में - सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जानी थीं. हालांकि, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के लिए भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए, अधिकारियों ने सुचारू यातायात प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा की तारीख को बदलने का निर्णय लिया है.
क्या है परीक्षा की नई तारीख
परीक्षा की तारीख | समय | कक्षा 10 | कक्षा 12 | नई तारीख | समय |
24 फरवरी | सुबह 8:30-11:45 बजे | हिंदी, प्रारंभिक हिंदी | मिलिटरी साइंस | 9 मार्च | सुबह 8:30-11:45 बजे |
दोपहर 2- 5:15 बजे | हेल्थकेयर | हिंदी, सामान्य हिंदी | दोपहर 2- 5:15 बजे |
सिर्फ प्रयागराज जिले के लिए टलीं हैं परीक्षाएं
ध्यान देने वाली बात है कि 24 फरवरी को होने वाली 10वीं, 12वीं की बोर्ड एग्जाम शेड्यूल सिर्फ प्रयागराज जिले के लिए बदली गई है. यूपी बोर्ड ने जारी नोटिफिकेशन के जरिए कहा है कि प्रयागराज को छोड़कर प्रदेश के बाकी 74 जिलों में 24 फरवरी को होने वाली 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं पहले से तय तारीख को ही कराईं जाएंगी.
इस दिन से शुरू हो रही है यूपी बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही है और यह 12 मार्च तक चलेंगी. यानी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में संपन्न कराई जाएंगी. इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 54,38,597 बच्चे पंजीकृत हैं. जिनमें हाई स्कूल (10वीं) के 27,40,151 और इंटरमीडिएट (12वीं) 26,98,446 है.
पिछले वर्ष 2024 की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक चली थीं, जबकि इस बार परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई हैं. सिर्फ प्रयागराज जिले में महाकुंभ मेले के चलते 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा 9 मार्च को आयोजित की जाएगी.