/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/21/ixGYZ4DPyNqWeszX6JTA.jpg)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (दाएं) और पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (बाएं). Photograph: (X/@ICC)
India vs Pakistan Match 5, Champions Trophy Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार 23 फरवरी 2025 को होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया टूर्नामेंट के पांचवें और अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी. शुभगन गिल की शानदार सेंचुरी की बदौलत टीम ने टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बीते दिन भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ टीम के हौंसले बुलंद हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना विजय रथ जारी रखना चाहेगी. वहीं मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच गवा दिया है. ऐसे में ग्रुप A के प्वॉइंट टेबल में अपने पोजिशन को सुधारने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी दुबई में दमखम लगाएंगे.
India vs Pakistan ICC Champions Trophy: कहां और कब खेला जाएगा मैच
डेट : 23 फरवरी, 2025
मैदान : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
टाइम : 2:30 PM IST (भारतीय समय के अनुसार)
टॉस : 2:00 PM IST (भारतीय समय के अनुसार)
India vs Pakistan Champions Trophy Match 2 : कहां देख सकेंगे मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी में अगर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखना है तो Star Sports Network और Sports18 channels पर आप इसका सीधा प्रसारण को देख सकते हैं. इसके अलावउ आप यह मुकाबला JioHotstar की वेबसाइट पर भी लाइव देख सकते हैं.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम : टीम इंडिया का रिकॉर्ड
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक कुल 7 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान के खिलाफ एक मुकाबला टाई रहा था. इस मैदान पर भारतीय टीम ने वनडे में पाकिस्तान 2 बार और बांग्लादेश को 3 बार हराया है. एक मुकाबले में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को पटखनी दी है. भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में ही ये सभी 7 वनडे मैच खेले हैं. सितंबर 2018 में एशिया कप के दौरान 6 और मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में एक मैच खेले.
Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का रिकॉर्ड
ओवरऑल चैम्पियंस ट्रॉफी की बात करें तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. टीम ने अब तक टूर्नामेंट में कुल 30 मुकाबले खेले, जिसमें से 19 में जीत दर्ज की है. 8 मैच हारे और 3 मैचों के नतीजे नहीं निकल पाए. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं.
India vs Pakistan Match : टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
India vs Pakistan Match : पाकिस्तान
मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेट कीपर), खुशदिल शाह, मुहम्मद ताइब ताहिर, बाबर आजम, फखर जमान, उस्मान खान, कमरान गुलाम, आघा सलमान, फहीम अशरफ, सऊद शकील, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, अबरार अहमद और हारिस रऊफ