/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/12/OhEXQP2NOC87AUc35lkz.jpeg)
UP Board Exam Result 2025 : यूपी बोर्ड ने स्कूलों को 10वीं, 12वीं के बच्चों के इंटर्नल मार्क्स 7 अप्रैल 2025 शाम 4 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने की हिदायत दी है. स्कूलों के पास कल तक मौका है.(Financial Express)
UP Board, UP Board 10th Result, UP Board 12th Result: यूपी बोर्ड ने स्कूलों को सख्त हिदायत दी है कि वे बच्चों के इंटर्नल मार्क्स समय पर वेबसाइट पर अपलोड करें. बोर्ड ने साफ कहा है कि अगर 7 अप्रैल 2025, सोमवार शाम 4 बजे तक 10वीं और 12वीं के छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपडेट नहीं किए गए, तो परीक्षा में फेल होने पर इसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल के प्रिंसिपल और जिला विद्यालय निरीक्षक की होगी. बच्चों के मार्क्स अपडेट करने से छूट गए राज्य के 62 जिलों के 420 स्कूलों को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसी शनिवार को निर्देश जारी किया. ऐसे स्कूलों के पास मार्क्स अपडेट करने का कल आखिरी मौका है.
स्कूलों के पास मार्क्स अपडेट करने का कल शाम तक मौका
यूपी बोर्ड ने कहा है कि पिछले शैक्षिक सत्र 2024-25 में हाईस्कूल के लिए पंजीकृत बच्चों के इंटर्नल मार्क्स और 12वीं के बच्चों के नैतिक शिक्षा, योग, खेल और शारीरिक शिक्षा से जुड़े मूल्यांकन के अंक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाने जरूरी है. स्कूलों को कहा गया है कि 7 अप्रैल 2025 शाम 4 बजे तक हर हाल में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए रजिस्टर अपने बच्चों के इंटर्नल मार्क्स यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दें.
#upboardpryj#BoardExams2025pic.twitter.com/wyhRrHr0aP
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 5, 2025
अगर किसी बच्चे का रिजल्ट इस वजह से प्रभावित होता है, तो इसकी पूरी जवाबदेही विद्यालय प्रशासन पर होगी. बोर्ड की ऐसे स्कूलों को स्पष्ट रूप से चेतावनी है कि अगर कोई स्कूल तय समय सीमा के भीतर अंक अपलोड नहीं करता है, तो संबंधित स्कूल के 10वीं, 12वीं के बच्चों के फाइनल रिजल्ट फेल कैटेगरी में आ सकते हैं. इस लापरवाही की जिम्मेदारी स्कूल के प्रिसिंपल और DIOS की होगी.
लाखों बच्चों को फाइनल रिजल्ट का है इंतजार
इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 54.37 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 10वीं के लिए 27.32 लाख और 12वीं के लिए 27.05 लाख छात्र शामिल थे. यूपी बोर्ड ने 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच परीक्षाएं ली थीं, जो पूरे राज्य के 8,140 केंद्रों पर हुईं.
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कब से कब तक चली थीं?
यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं (sarkari exam) 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षाओं के खत्म होने के एक हफ्ते बाद, 17 मार्च से कॉपियों की जांच शुरू कर दी गई थी.
कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट
यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियों की जांच (Answer Sheet Evaluation) 2 अप्रैल तक पूरी करने का लक्ष्य रखा था, जिसके बाद रिजल्ट आने थे.पिछले सालों के ट्रेंड को देखते हुए माना जा रहा है कि UP Board के 10वीं और 12वीं के नतीजे (UP Board 10th Result, UP Board 12th Result ) 20 अप्रैल 2025 तक जारी हो सकते हैं. 2024 में भी बोर्ड ने 20 अप्रैल को ही रिजल्ट (Exam Results) घोषित किया था. हालांकि आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा अब तक नहीं हुई है.