/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/05/dyhKldEHhQi2QiiAcWgw.jpg)
यूपी बोर्ड द्वारा इस साल फरवरी-मार्च में कराई गई 10वीं, 12वीं की परीक्षा के नतीजों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर की जाएगी. (IE File)
UP Board Result 2025 Expected Date: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर लाखों छात्रों के मन में यही सवाल है कि रिजल्ट कब आएगा? हालांकि अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई गई है.बोर्ड ने बताया है कि इस साल फरवरी और मार्च में प्रदेश के 8,140 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराई गई थीं. इन परीक्षाओं की कॉपी चेकिंग का काम पूरा हो चुका है और अब रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने भी प्रेस विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि की है.
इस बार यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 54.37 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें 10वीं के लिए 27.32 लाख और 12वीं के लिए 27.05 लाख छात्र रजिस्टर थे. 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच कराई गई परीक्षाओं में शामिल हुए बच्चों को अब अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.
इन बच्चों को प्रक्टिकल परीक्षा का आखिरी मौका
यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है. रिजल्ट से पहले बोर्ड ने उन छात्रों के लिए जरूरी जानकारी दी है, जो किसी कारणवश अपनी 12वीं क्लास यानी इंटर की प्रैक्टिल परीक्षा नहीं दे पाए थे. ऐसे छात्रों को बोर्ड ने आखिरी मौका दिया है. छूट गए बच्चों की प्रैक्टिकल परीक्षा 7 से 8 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की जाएगी.
हाल ही में जारी नोटिफिकेशन के जरिए बोर्ड ने कहा है कि यदि किसी स्कूल के सभी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा छूट गई है, तो उनकी परीक्षा उनके ही स्कूल में कराई जाएगी. वहीं, अगर कुछ छात्रों की व्यक्तिगत रूप से परीक्षा छूटी है, तो उनकी परीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) या यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा तय किए गए जिला स्तर के केंद्रों पर आयोजित होगी.
छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने पंजीकृत स्कूल या जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से संपर्क करें और निर्धारित केंद्र पर जाकर तय तारीख को परीक्षा में शामिल हों. बोर्ड ने यह भी साफ कर दिया है कि इस मौके के बाद प्रायोगिक परीक्षा देने का कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा .इसलिए सभी छात्र समय पर अपनी परीक्षा में शामिल हों.
कब आएंगे यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे
यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियों की जांच (Answer Sheet Evaluation) पूरी कर ली है. अब बोर्ड रिजल्ट (sarkari result) तैयार करने के काम में जुट गई है. बात करें रिजल्ट डेट की तो अबतक इसे लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं मिल सकी है. पिछले सालों के ट्रेंड को देखते हुए माना जा रहा है कि UP Board के 10वीं और 12वीं के नतीजे (UP Board 10th Result, UP Board 12th Result ) 20 अप्रैल 2025 तक जारी हो सकते हैं. 2024 में भी बोर्ड ने 20 अप्रैल को ही रिजल्ट (Exam Results) घोषित किया था. हालांकि आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा अब तक नहीं हुई है.
कहां जारी होगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड द्वारा इस साल फरवरी-मार्च में कराई गई 10वीं, 12वीं की परीक्षा के नतीजों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर की जाएगी. रिजल्ट आने के बाद परीक्षा में शामिल बच्चे रोल नंबर, जिला कोड और जन्मतिथि जैसे जरूरी डिटेल की मदद से मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कब से कब तक चली थीं?
यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं (sarkari exam) 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षाओं के खत्म होने के एक हफ्ते बाद, 17 मार्च से कॉपियों की जांच शुरू कर दी गई थी. हालांकि अब यह काम भी पूरी हो चुका है.
कितने बच्चे यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए हैं रजिस्टर?
इस साल कुल 54.37 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से कक्षा 10वीं के लिए 27.32 लाख और कक्षा 12वीं के लिए 27.05 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
यूपी बोर्ड में पास होने के लिए चाहिए कितने अंक?
यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे. इसके अलावा, प्रैक्टिकल परीक्षा में न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करना भी जरूरी है.
कैसे चेक करें UP Board Result 2025?
यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित होने के बाद छात्र इन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा. नतीजे नीचे दी गई वेबसाइट्स पर जाकर चेक किए जा सकते हैं:
upmsp.edu.in
results.upmsp.edu.in
upmspresults.up.nic.in
results.gov.in
results.nic.in
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए.