scorecardresearch

UP Board Result Expected Date: यूपी बोर्ड छात्रों के लिए अलर्ट, रिजल्ट से पहले एकेडमिक डिटेल में बदलाव का आखिरी मौका

यूपी बोर्ड इस साल 10वी और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चों को अपने एकेडमिक डिटेल में बदलाव करने का आखिरी मौका दिया है. इसके लिए आज से प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और ये 9 अप्रैल तक चलेगी.

यूपी बोर्ड इस साल 10वी और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चों को अपने एकेडमिक डिटेल में बदलाव करने का आखिरी मौका दिया है. इसके लिए आज से प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और ये 9 अप्रैल तक चलेगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
UP Board Result 2025 Live

Photograph: (IE FIle)

UP Board 10th Result, UP Board 12th Result, sarkari result, sarkari exam: यूपी बोर्ड रिजल्ट से पहले बड़ी अपडेट सामने आई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चों को अपने एकेडमिक डिटेल में बदलाव करने का आखिरी मौका दिया है. इसी रविवार को जारी नोटिफिकेशन के जरिए बोर्ड ने कहा है कि अगर किसी छात्र या छात्रा के नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि, जाति, लिंग, फोटो में कोई भी गलती है या कोई नाम या साल में बदलाव चाहता है तो वह अपने स्कूल के प्रिंसिपल के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल के जरिए सुधार के लिए अप्लाई कर सकता है. इसके लिए आज यानी 7 अप्रैल से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह 9 अप्रैल 2025 शाम 6 बजे तक चलेगी. यानी बच्चों के पास अपने एकेडमिक डिटेल में बदलाव के लिए बुधवार तक मौका है.

Also read: UP Board Result 2025: 10वीं, 12वीं के मार्क्स अपडेट को लेकर यूपी बोर्ड का अलर्ट, चूके तो होगी कार्रवाई

Advertisment

एक्स पर किए पोस्ट के जरिए यूपी बोर्ड ने कहा है कि साल 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के एकेडमिक डिटेल (जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जाति, फोटो या वर्तनी की कोई गलती) अगर गलत हैं या उनमें कोई बदलाव करना है, तो स्कूल के प्रिंसिपल की मदद से अप्लाई करना होगा.

एकेडमिक डिटेल में बदलाव के लिए अपनाने होंगे ये स्टेप्स

बच्चे अपने स्कूल के प्रिंसिपल की मदद से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं और जरूरी डिटेल भरकर लॉगिन करें.

यहां से तय फॉर्मेट और निर्देश (मैन्युअल) डाउनलोड करें. 

इसके बाद प्रधानाचार्य को छात्र की जानकारी उस फॉर्मेट में ठीक से भरनी होगी और खुद जांच कर सही करना होगा.

फिर यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) से मंजूरी लेनी होगी.

इसके बाद स्कूल को बोर्ड की वेबसाइट पर लॉगिन करके सभी जरूरी दस्तावेज और सुधार की गई जानकारी अपलोड करनी होगी.

बच्चों के पास इस तारीख तक है माैका

यह प्रक्रिया 7 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 की शाम 6 बजे तक ही की जा सकती है. इसके बाद वेबसाइट बंद हो जाएगी और सुधार का मौका नहीं मिलेगा.

Also read : UP Board Result: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजों से पहले इस दिन होनी है प्रैक्टिकल परीक्षा, छूटे हुए बच्चों के लिए अंतिम मौका

यह बच्चों की एकेडमिक डिटेल को सुधारने का अंतिम मौका है. अगर स्कूल ने पहले कोई गलत जानकारी अपलोड कर दी है और उसे समय पर नहीं सुधारा गया, तो आगे चलकर छात्रों को बेवजह परेशानी हो सकती है. इसी वजह से बोर्ड ने यह आखिरी मौका दिया है ताकि सभी जरूरी सुधार समय रहते कर लिए जाएं. अगर किसी स्कूल को कुछ सुधार करवाना है और फिर भी वह 7 से 9 अप्रैल 2025 के बीच पोर्टल पर आवेदन नहीं करता, और बाद में बदलाव की मांग करता है, तो उस स्कूल पर नियमों के अनुसार कार्रवाई होगी. यह कार्रवाई शासन के आदेश (दिनांक 26 दिसंबर 2022) और मान्यता की शर्तों के तहत तय प्रपत्र-18 और परिशिष्ट-‘ख’ के अनुसार की जाएगी. 

हेल्प के लिए इस नंबरों पर करें संपर्क

इस प्रक्रिया से जुड़ी कोई भी जानकारी या सहायता के लिए नीचे दिए गए बोर्ड रीजनल ऑफिस के अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है.

  • यूपी बोर्ड रिजनल ऑफिस मेरठ अपर सचिव - 9454457256, 0121–2660742
  • यूपी बोर्ड रिजनल ऑफिस बरेली अपर सचिव - 9451055902, 0581–2576494
  • यूपी बोर्ड रिजनल ऑफिस प्रयागराज अपर सचिव - 9454457246, 0532–2260355
  • यूपी बोर्ड रिजनल ऑफिस वाराणसी अपर सचिव - 9450964432, 0542–2205990
  • यूपी बोर्ड रिजनल ऑफिस गोरखपुर अपर सचिव - 6394717234, 0551–2205271
  • यूपी बोर्ड हेड ऑफिस प्रयागराज उप सचिव (प्रा०) - 8447297770, 0532–2623820
sarkari exam sarkari result UP Board 12th Result UP Board 10th Result Up Board