scorecardresearch

UP BEd 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस दिन होगा एंट्रेंस एग्जाम

UPJEE BEd 2024 Registration : बिना लेट फीस के उम्मीदवारों के पास 3 मार्च तक यूपी बीएड 2024 परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फार्म भरने का मौका है. लेट फीस विंडो 4 मार्च से 10 मार्च के बीच खुलेगी.

UPJEE BEd 2024 Registration : बिना लेट फीस के उम्मीदवारों के पास 3 मार्च तक यूपी बीएड 2024 परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फार्म भरने का मौका है. लेट फीस विंडो 4 मार्च से 10 मार्च के बीच खुलेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
upbed 2024 exam registration

UPJEE BEd 2024 परीक्षा में शामिल होने के योग्य उम्मीदवार बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर एप्लिकेशन फार्म भर सकते हैं.

UPBEd Registration 2024: बी.एड. कोर्स में दाखिले के लिए एप्लिकेशन फार्म का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम बीएड (UPJEE BEd 2024) के लिए आज यानी शनिवार 10 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है. UPJEE BEd 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर एप्लिकेशन फार्म भर सकते हैं.

फार्म भरने की अंतिम तारीख, एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट

बिना लेट फीस के 3 मार्च तक उम्मीदवारों के पास UPJEE BEd 2024 परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फार्म भरने का मौका है. यूनिवर्सिटी उम्मीदवारों को विलंब शुल्क के साथ यूपी बीएड जेईई 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने का भी मौका देगी. 4 मार्च से 10 मार्च के बीच लेट फीस वाली एप्लिकेशन विंडो खुलेगी. 13 अप्रैल से UPJEE BEd 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे और 24 अप्रैल को UPJEE BEd 2024 परीक्षा होगी.

Advertisment

Also Read : Paytm के डिजिटल पेमेंट्स बैंक 29 फरवरी से हो जाएंगे बंद, ट्रांजेक्शन, रिचार्ज के लिए इन ऐप का कर सकते हैं इस्तेमाल

यूपीजेईई बीएड का आयोजन पूरे यूपी में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में बीएड कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदकों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाता है.

क्या है परीक्षा पैटर्न

UPJEE BEd परीक्षा में ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे. प्रवेश परीक्षा में दो पेपर - पेपर 1 और पेपर 2 शामिल होंगे. पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में प्रत्येक भाग में 50 सवाल के दो भाग होंगे. पेपर 1 में सामान्य ज्ञान और हिंदी भाषा के प्रश्न होंगे, पेपर 2 में सामान्य योग्यता परीक्षा, और विषय योग्यता – कला, विज्ञान, वाणिज्य या कृषि शामिल होंगे. प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों को सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन काउंसेलिंग प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा.  

Education