scorecardresearch

Paytm के डिजिटल पेमेंट्स बैंक 29 फरवरी से हो जाएंगे बंद, ट्रांजेक्शन, रिचार्ज के लिए इन ऐप का कर सकते हैं इस्तेमाल

Paytm के डिजिटल पेमेंट्स बैंक कुछ ही हफ्तों में बंद होने वाले हैं. ऐस में डिजिटल पेमेंट्स, रिचार्ज जैसे अन्य जरूरी लेन-देन से जुड़े कामकाज इन ऐप के जरिए किए जा सकते हैं.

Paytm के डिजिटल पेमेंट्स बैंक कुछ ही हफ्तों में बंद होने वाले हैं. ऐस में डिजिटल पेमेंट्स, रिचार्ज जैसे अन्य जरूरी लेन-देन से जुड़े कामकाज इन ऐप के जरिए किए जा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Phonepe Google Pay Jio Payment Amazon Pay Mobikwik BHIP App

PhonePe भुगतान करने, पैसे ट्रांसफर करने और मोबाइल फोन रिचार्ज करने का एक सहज और सुरक्षित तरीका प्रदान करता है. (Image: Financial Express)

पेटीएम के डिजिटल पेमेंट्स बैंक (PPBL) पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने संदिग्ध लेनदेन के चलते सख्त पाबंदियां लगा दी हैं. 31 जनवरी को आरबीआई ने अपने आदेश में कहा- 11 मार्च 2022 को बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के 35ए नियम के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक को नए ग्राहक न जोड़ने के निर्देश दिए गए थे. अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहक 29 फरवरी के बाद अपने सेविंग-करंट अकाउंट, वॉलेट और फास्टैग में बैलेंस जमा नहीं कर सकेंगे. 15 मार्च तक पेटीएम को अपने नोडल अकाउंट सेटल करने होंगे. मतलब 29 फरवरी तक ग्राहक पेटीएम बैंक के जरिए सभी तरह के लेनदेन कर सकते हैं. इस तारीख के बाद उन्हें पेटीएम खाते में नया पैसा जमा या टॉपअप करने की अनुमति नहीं है.

इस पाबंदी के साथ ही डिजिटल पेमेंट के लिए नए विकल्प तलाशने का समय आ गया है. डिजिटल पेमेंट के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. सहज लेन-देन और तमाम नई सुविधाएं देने वाले इन ऐप का इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट के लिए जा सकते हैं.

BHIM App

Advertisment

भीम ऐप (BHIM App) से डिजिटल पेमेंट किए जा सकते हैं. भीम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस पर आधारित मोबाइल पेमेंट ऐप है. जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा विकसित किया गया है. देश में यह ऐप 30 दिसंबर 2016 को लॉन्च किया गया था. इस मोबाइल पेमेंट ऐप का मकसद बैंकों के माध्यम से सीधे ई-भुगतान की सुविधा प्रदान करना और कैशलेस लेनदेन को प्रोत्साहित करना है.

PhonePe

PhonePe भुगतान करने, पैसे ट्रांसफर करने और मोबाइल फोन रिचार्ज करने का एक सहज और सुरक्षित विकल्प देता है. अपने यूजर के अनुकूल इंटरफेस और व्यापारियों के व्यापक नेटवर्क के साथ, PhonePe देश भर में लाखों यूजर्स के लिए रोजमर्रा के लेनदेन को सरल बनाता है. अत्याधुनिक तकनीक द्वारा संचालित और विश्वसनीय बैंकिंग भागीदारों द्वारा समर्थित, PhonePe विश्वसनीयता और सुविधा सुनिश्चित करता है. इन्हीं सब वजहों से आज ये डिजिटल बैंकिंग आवश्यकताओं के लिए एक बेहतर विकल्प बनकर उभरा है.

Also Read : EPFO: करोड़ों कर्मचारियों को चुनावी साल का तोहफा, PF जमा पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज

MobiKwik

MobiKwik अत्याधुनिक एन्क्रिप्शन और बेहतरीन सुरक्षा सुविधाओं के साथ आपके लेनदेन को सुरक्षित रखता है, इससे सभी वित्तीय गतिविधियां की जा सकती है. यह MobiKwik वॉलेट सहित डिजिटल वित्तीय समाधानों का एक व्यापक विकल्प देता है जो रिचार्ज से लेकर बिल भुगतान और ऑनलाइन शॉपिंग तक लेनदेन में सक्षम बनाता है. MobiKwik का यूपीआई इंटीग्रेटेड बैंक खातों के बीच निर्बाध फंड ट्रांसफर सुनिश्चित करता है. और यूजर के काम को आसान बनाता है.

ZIP Pay लेटर के साथ,MobiKwik आपको अभी खरीदारी करने और बाद में भुगतान करने में मदद करता है, जिससे आपको तत्काल भुगतान की चिंता किए बिना अपनी खरीदारी का आनंद लेने की स्वतंत्रता मिलती है. MobiKwik ZIP ईएमआई विकल्प भी देता है ताकि वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी व्यक्तियों को 10,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का लोन मिल सके और 3 महीने से 24 महीने तक ईएमआई विकल्प चुन सकें.

Amazon Pay

Amazon Pay निर्बाध वित्तीय लेनदेन के लिए सेवाओं का एक व्यापक सूट प्रदान करता है. अमेजन इकोसिस्टम में इसके एकीकरण के साथ यूजर आसानी से खरीदारी कर सकते हैं, बिलों का भुगतान कर सकते हैं और कुछ ही क्लिक के साथ मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं.

अमेजन वॉलेट भुगतान विधियों को स्टोर करने और लेनदेन को सुरक्षित रूप से प्रबंधित करने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है. अमेज़ॅन के कठोर सुरक्षा मानकों द्वारा समर्थित एक सुरक्षित और सुविधाजनक मंच की पेशकश करते हुए, अमेज़ॅन पे लाखों यूजर के लिए सिक्योरिटी सुनिश्चित करता है.

Also Read : Home Loan EMI: क्या इस साल कम होगी आपकी ईएमआई? अगले कुछ महीनों में क्यों सस्ता हो सकता है होम लोन

Google Pay

Google Pay यूजर को सुरक्षित रूप से पैसे भेजने, बिलों का भुगतान करने और ऑनलाइन खरीदारी करने में सक्षम बनाकर डिजिटल लेनदेन को सरल बनाता है. Google वॉलेट के साथ, यह आपकी रोजमर्रा की आवश्यक चीजों तक सुरक्षित पहुंच प्रदान करता है. यूजर भुगतान विधियों को संग्रहीत कर सकते हैं और लेनदेन को आसानी से प्रबंधित कर सकते हैं. Google के मज़बूत सुरक्षा उपायों और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता के समर्थन से, Google Pay दुनिया भर के लाखों लोगों को सहज और भरोसेमंद भुगतान अनुभव प्रदान करता है.

Jio Payments Bank

इनके अलावा जियो पेमेंट्स बैंक (Jio Payments Bank) अपने यूजर के अनुकूल मोबाइल ऐप के जरिए बैंकिंग और भुगतान समाधान की तमाम सुविधाएं देता है. पारंपरिक बैंकिंग सुविधाओं के साथ, यूजर्स सहज लेनदेन और सुरक्षित फंड प्रबंधन के लिए जियो वॉलेट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. जियो पेमेंट्स बैंक देश भर के यूजर्स को अपने वित्त को आसानी से संभालने में सक्षम बनाता है.

Digital Payment