/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/13/HUCoByVNYSmnG10lTNtL.jpg)
UP Police Constable 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित हुई थी. उसके बाद 21 नवंबर 2024 को नतीजे आए थे.
UP Police Constable DV PST Admit Card 2024 Date OUT: इस साल 23 से 31 अगस्त के बीच आयोजित हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) ने डाक्युमेंट वेरीफिकेशन और फिजिकल टेस्ट (DV, PST) के लिए जरूरी तारीखों का एलान कर दिया है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के डाक्युमेंट वेरीफिकेशन और फिजिकल टेस्ट 26 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाले हैं और इसके लिए एडमिट कार्ड सोमवार 16 दिसंबर से उपलब्ध कराए जाएंगे. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने यह जानकारी शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है.
इतने दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने शुक्रवार को किए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि आरक्षी नागरिक पुलिस यानी यूपी कांस्टेबल सिविल पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती के लिए इस साल 23, 24, 25 30 और 31 अगस्त को कराई गई लिखित परीक्षा में डाक्युमेंट वेरीफिकेशन और फिजिकल टेस्ट (DV / PST) हेतु योग्य पाए गए उम्मीदवारों की DV/ PST 26 दिसंबर 2024 से शुरू होगी. इस प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जाने के लिए वेब लिंक 16 दिसंबर 2024 को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए बोर्ड ने उम्मीदवारों को वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है.
आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा में अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की DV/ PST दिनांक 26 दिसंबर 2024 से आरम्भ की जाएगी ।
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) December 13, 2024
इस प्रक्रिया में…
DV, PST में क्या-क्या होगा?
डाक्युमेंट वेरीफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के लिए सफल उम्मीदवारों के नाम यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड किया जाएगा. इस कार्ड पर तारीख, समय और जगह के बारे में जानकारी दी गई होगी. डाक्युमेंट वेरीफिकेशन में जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता जैसे जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाएगी और फिजिकल टेस्ट में वजन, हाईट, नजर जैसे मानकों को परखा जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को दौड़ लगानी होगी. पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़ लगाने का समय और डिस्टेंस अलग-अलग है. बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित हुई थी. उसके बाद 21 नवंबर 2024 को नतीजे आए थे. यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट के लिए जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए हैं उनके लिए अब दिसंबर का महीना बहुत ही अहम है क्योंकि उन्हें अपनी तैयारी को अब अंतिम चरण में ले जाना होगा.