/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/22/7fEGWdv1pFc8XT7UPKtY.jpg)
Shakti Dubey UPSC Topper: शक्ति दुबे बनीं यूपीएससी टॉपर. Photograph: (Screengrab/Youtube/@ChahalAcademy)
UPSC 2024 Toppers List: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट (UPSC Civil Services Exam Result) जारी कर दिया है. इस बार प्रयागराज की शक्ति दुबे ने बाजी मारी है और ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर टॉप किया है. दूसरे स्थान पर हर्षिता गोयल और तीसरे पायदान पर अर्चित पराग डोंगरे हैं. शक्ति, हर्षिता के अलावा टॉप 10 में इस बार शाह मार्गी चिराग (रैंक 4), कोमल (रैंक 6) और आयुषी (रैंक 7) ने जगह पाई है. इस बार के यूपीएससी टापरों ने किस विषय की, कहां से पढ़ाई की है आइए एक-एक कर जानते हैं.
UPSC CSE Final Result 2024: ये हैं यूपीएससी टॉपर्स
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में इस बार प्रयागराज की बेटी शक्ति दुबे ने इतिहास रचा है. उनको इस परीक्षा में पहली रैंक मिली है. टॉप में शक्ति के अलावा दूसरे, 6वें, और 7वें स्थान पर भी महिलाएं हैं. टॉप 10 में शामिल उम्मीदवारों की लिस्ट यहां देखें.
1. शक्ति दुबे (Shakti Dubey)
2. हर्षिता गोयल (Harshita Goyal)
3. डोंगरे अर्चित पराग (Dongre Archit Parag)
4. शाह मार्गी चिराग (Shah Margi Chirag)
5. आकाश गर्ग (Aakash Garg)
6. कोमल पुनिया (Komal Punia)
7. आयुषी बंसल (Aayushi Bansal)
8. राज कृष्ण झा (Raj Krishna Jha)
9. आदित्य विक्रम अग्रवाल (Aditya Vikram Agarwal)
10. मयंक त्रिपाठी (Mayank Tripathi)
टॉपर्स ने कहां से की है पढ़ाई
UPSC AIR 1 - शक्ति दुबे (Shakti Dubey)
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने UPSC 2024 में टॉप करके पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से इसी सब्जेक्ट में पोस्टग्रेजुएशन किया है. बताया जा रहा है कि शक्ति ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस को ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में चुना था. चहल एकेडमी को दिए एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह साल 2018 से इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रही थी. उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया कि अगर लगन हो तो कोई भी मुकाम दूर नहीं.
UPSC AIR 2 - हर्षिता गोयल (Harshita Goyal)
हरियाणा में जन्मीं और वडोदरा, गुजरात में पली-बढ़ी हर्षिता गोयल चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. सामाजिक कार्यों से जुड़ी रहीं हर्षिता थैलेसीमिया और कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए भी काम कर चुकी हैं.
UPSC AIR 3 - अर्चित पराग डोंगरे (Dongre Archit Parag)
वीआईटी वेल्लोर से इंजीनियरिंग करने वाले अर्चित ने दर्शनशास्त्र को अपना ऑप्शनल विषय बनाया और तीसरी रैंक हासिल की.
UPSC AIR 4 - मार्गी चिराग शाह (Shah Margi Chirag)
अहमदाबाद की मार्गी ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद समाजशास्त्र को अपना वैकल्पिक विषय बनाया और चौथा स्थान हासिल किया.
UPSC AIR 5 - आकाश गर्ग (Aakash Garg)
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली के पूर्व छात्र आकाश गर्ग ने भी समाजशास्त्र को चुना और पांचवीं रैंक पाई.
UPSC AIR 6 - कोमल पूनिया (Komal Punia)
सहारनपुर से ताल्लुक रखने वाली कोमल पूनिया ने इस बार की परीक्षा में छठी रैंक हासिल की है.
UPSC AIR 7 - आयुषी बंसल (Aayushi Bansal)
ग्वालियर की आयुषी ने तीसरे प्रयास में 7वीं रैंक हासिल की है. अपने पिता को 10 साल की उम्र में खोने के बाद, आयुषी ने जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना किया और आज इस मुकाम पर पहुंची हैं.
UPSC AIR 8 - राज कृष्ण झा (Raj Krishna Jha)
बिहार के सीतामढ़ी से आने वाले राज कृष्ण झा की पढ़ाई नेपाल से शुरू हुई थी. MNNIT से इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने हिंदुस्तान पेट्रोलियम में काम किया और अब टॉप 10 में अपनी जगह बनाई.
UPSC AIR 9 - आदित्य विक्रम अग्रवाल (Aditya Vikram Agarwal)
हरियाणा के बहादुरगढ़ के आदित्य ने NIT इलाहाबाद से B.Tech किया और एंथ्रोपॉलॉजी को ऑप्शनल विषय चुना.
UPSC AIR 10 - मयंक त्रिपाठी (Mayank Tripathi)
कन्नौज के मयंक ने दूसरी बार UPSC दी और 10वीं रैंक हासिल की. इससे पहले वे DSP पद पर चयनित हो चुके हैं.
यूपीएससी की फाइनल लिस्ट में कुल 1009 उम्मीदवारों को जगह मिली है. यह रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है.