scorecardresearch

UPSC CSE 2022 Result: यूपीएससी का रिजल्ट घोषित, टॉप 4 में लड़कियों का कब्जा, ईशिता को मिली पहली रैंक

UPSC CSE 2022 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सर्विस एग्जाम के नतीजों का एलान कर दिया है.

UPSC CSE 2022 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सर्विस एग्जाम के नतीजों का एलान कर दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
upsc-2023-1

UPSC CSE 2022 Result:इस बार भी परीक्षा परिणामों में लड़कियों ने परचम लहराया है.

UPSC CSE 2022 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सर्विस एग्जाम के नतीजों का एलान कर दिया है. इस बार भी परीक्षा परिणामों में लड़कियों ने परचम लहराया है. इस बार के सिविल सर्विस एग्जाम में इशिता किशोर ने पहला स्थान हासिल किया है. इसके आलावा गरिमा लोहिया ने दूसरा और उमा हरीती ने तीसरा स्थान हासिल किया है. पिछले साल भी टॉप 3 स्पॉट पर लड़कियों ने कब्जा जमाया था.

933 कैंडिडेट हुए पास 

यूपीएससी के अनुसार कुल 933 कैंडिडेट ने भारत के सबसे कठिन एग्जाम में सफलता प्राप्त किया है. वहीं, कुल 178 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है. इनमें से 89 सामान्य वर्ग से, 28 ईडब्ल्यूएस से, 52 डीएसएम से 5 और 4 एससी और एसटी से हैं.

Advertisment

Vedanta Dividend: वेदांता देगी 6877 करोड़ा का डिविडेंड, आपके पास शेयर है या नहीं? चेक करें रिकॉर्ड डेट

तीन चरणों में होता है परीक्षा 

यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा सालाना तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिनमें अभ्यर्थियों को प्री, मेन और इंटरव्यू से होकर गुजरना पड़ता है. इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) समेत अन्य सर्विसेज में अधिकारियों का चयन किया जाता है. इस बार परीक्षा 5 जून, 2022 को आयोजित की गई थी और रिजल्ट 22 जून को जारी किए गए थे. मुख्य परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक आयोजित की गई थी और रिजल्ट 6 दिसंबर को घोषित किए गए थे. वहीं, इंटरव्यू 18 मई को खत्म हुआ था.

Upsc Upsc Jobs