/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/18/qaEQcf02dupNRyL31JfZ.jpg)
UPSC EPFO : ईपीएफओ में विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती में EO-AO के 156 और APFC के 74 पद शामिल हैं. (Image: X/@socialepfo)
UPSC EPFO 2025 Recruitment : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और EPFO में अधिकारी बनना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में कुल 230 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. भर्ती अकांउट और इनफोर्समेंट ऑफिसर (Enforcement Officer/Accounts Officer) और पीएफ कमिश्नर (Assistant Provident Fund Commissioner) जैसे पदों के लिए की जा रही है.
इसके लिए आज यानी मंगलवार 29 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 18 अगस्त 2025 तक अप्लाई कर सकत हैं. वे इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं.
किस पद के लिए कितनी वैकेंसी
UPSC की इस भर्ती में कुल 230 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जिसमें EO/AO के 156 और APFC के 74 पद शामिल हैं. EO/AO के 156 पदों में 78 अनारक्षित (UR), 1 EWS, 42 OBC, 23 SC, 12 ST और 9 PwBD के लिए आरक्षित हैं, जबकि APFC के 74 पदों में 32 UR, 7 EWS, 28 OBC, 7 SC, 0 ST और 3 PwBD श्रेणी के लिए आरक्षित हैं. इन पदों में PwBD यानी दिव्यांगजन वर्ग के लिए उपयुक्त आरक्षण भी दिया गया है, जिसमें ब्लाइंडनेस, लो विजन, हियरिंग इम्पेयरमेंट, लोकोमोटर डिसेबिलिटी, ऑटिज्म, मानसिक रोग और मल्टीपल डिसेबिलिटी से संबंधित अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं.
योग्यता और आयु सीमा
EO/AO पद के लिए
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी विषय में स्नातक डिग्री
अधिकतम आयु:
UR/EWS: 30 वर्ष
OBC: 33 वर्ष
SC/ST: 35 वर्ष
PwBD: 40 वर्ष
APFC पद के लिए
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री, साथ ही कंपनी लॉ/लेबर लॉ/पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा होना वांछनीय
अधिकतम आयु:
UR/EWS: 35 वर्ष
OBC: 38 वर्ष
SC: 40 वर्ष
ST: 35 वर्ष
PwBD: 45 वर्ष
हर महीने कितनी मिलेगी सैलरी
EO/AO पद ग्रुप ‘B’ के अंतर्गत लेवल-08 पर आता है, जबकि APFC पद ग्रुप ‘A’ का होता है और लेवल-10 पर आता है. दोनों पदों का वेतनमान 7वें वेतन आयोग के अनुसार 56,100 से 1,77,500 रुपये के बीच है. इन पदों की जिम्मेदारियों में रिकवरी, अकाउंटिंग, पेंशन प्रबंधन, क्लेम सेटलमेंट, MIS रिपोर्ट तैयार करना, बैंक स्टेटमेंट का मिलान और EPFO से जुड़े कानूनी व आईटी मामलों का संचालन शामिल है.
कैसे करें अप्लाई?
- UPSC की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं
- EO/AO और APFC पद के लिंक पर क्लिक करें
- पंजीकरण करें और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करें
- आवेदन फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क भरें
- सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट लें
इस भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होंगे, गलत जानकारी देने पर आवेदन रद्द हो सकता है.