/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/15/RF4olBo5HXmSZAuM3g9i.jpg)
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा समिति ने इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से 11 मार्च 2025 के बीच कराई थी. (Image: IE/Representational Image)
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2025 Date and Time:उत्तराखंड बोर्ड के लाखों बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम (Uttarakhand Board Result) की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर दी है.
बोर्ड के अनुसार, आज यानी शनिवार, 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए की जाएगी, जिसके तुरंत बाद छात्र ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड ने सभी छात्रों से आग्रह किया है कि वे अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, आवेदन संख्या और रजिस्ट्रेशन नंबर पहले से तैयार रखें, ताकि रिजल्ट देखने में कोई परेशानी न हो.
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए कितने बच्चे थे रजिस्टर
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा समिति ने इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से 11 मार्च 2025 के बीच कराई थी. बोर्ड ने प्रैक्टिकल एग्जाम दो चरण में कराई थी, पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा 21 जनवरी से और दूसरे चरण की परीक्षा 11 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी. साल 2025 की उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए कुल 2,23,403 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,13,690 बच्चे UBSE हाई स्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा के लिए थे, और 1,09,713 बच्चे इंटर (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर थे. उत्तराखंड में इस साल 1,245 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गईं थी.
रिजल्ट का अबतक कैसा रहा है ट्रेंड
साल 2024 में
10वीं पासिंग परसेंटेज: 89.14%
12वीं पासिंग परसेंटेज: 82.63%
10वीं टॉपर: प्रियांशी रावत
12वीं टॉपर्स: पीयूष खोलिया और कंचन जोशी (संयुक्त रूप से)
UBSE ने उत्तराखंड में 1,200 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराई थीं, जिसमें 1,16,379 छात्र कक्षा 10 में और 94,768 छात्र कक्षा 12 में शामिल हुए थे.
उससे पहले साल 2023 में 12वीं का पासिंग परसेंटेज 80.98% रहा था. जिसमें बच्चियों का पासिंग परसेंटेज 83.49%, छात्रों का 78.49% रहा था. इस साल 10वीं का पासिंग परसेंटेज 77.74% था. 12वीं में 1,23,945 और 10वीं में 1,29,778 छात्र उपस्थित हुए थे. नतीजे 25 मई को जारी किए गए थे. इससे साफ है कि 2024 में छात्रों का प्रदर्शन 2023 की तुलना में बेहतर रहा. ऐसे में अब सबकी नजरें 2025 के रिजल्ट पर हैं देखना होगा कि इस बार छात्र पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ पाते हैं या नहीं.
रिजल्ट कैसे करें चेक
UBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “रिजल्ट सेक्शन” पर क्लिक करें.
संबंधित कक्षा (10वीं या 12वीं) का रिजल्ट लिंक चुनें.
अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज करें — जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि आदि.
“सबमिट” पर क्लिक करते ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
पीडीएफ डाउनलोड कर लें या प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.
ध्यान दें कि यह स्कोरकार्ड प्रोविजनल होगा. छात्र अपनी असली मार्कशीट कुछ समय बाद अपने स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे.