/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/13/KEote1RA4jdWEDmraG9c.jpg)
UBSE Class 10th, 12th Result : बोर्ड के अनुसार, कक्षा 10 और 12 के परिणाम 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे. (Express Photo/representational)
Uttarakhand Board Class 10th, 12th Result 2025 Date and Time: उत्तराखंड के हजारों छात्रों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (Uttarakhand Board Result) घोषित करने की तारीख और समय का ऐलान कर दिया है. बोर्ड के अनुसार, कक्षा 10 और 12 के परिणाम 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे. जिन बच्चों ने इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट (sarkari result) आने के बाद अपना स्कोरकार्ड उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा रिजल्ट का ऐलान
रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी, जिसके बाद UBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड उपलब्ध होंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पहले से अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि, आवेदन संख्या और पंजीकरण संख्या तैयार रखें, ताकि परिणाम घोषित होते ही वे आसानी से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकें.
कैसे चेक करें रिजल्ट?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘रिजल्ट सेक्शन’ में जाएं.
कक्षा 10 या कक्षा 12 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई जानकारियां भरें – रोल नंबर, जन्मतिथि, आदि.
‘सबमिट’ पर क्लिक करें और स्क्रीन पर स्कोरकार्ड देखें.
भविष्य के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट या पीडीएफ सुरक्षित रखें.
हालांकि, यह स्कोरकार्ड सिर्फ प्रोविजनल होगा. छात्रों को अपनी मूल मार्कशीट बाद में स्कूल से प्राप्त करनी होगी, जिसमें उनके सभी विषयों में प्राप्त अंक, कुल अंक और व्यक्तिगत विवरण होंगे.
Also read : Warren Buffet: ना रील्स, ना शॉर्टकट, निवेश में सफलता के लिए चाहिए बफेट जैसी सोच
पिछले सालों का प्रदर्शन
2024 में कक्षा 10वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 89.14% रहा था, जबकि कक्षा 12वीं में 82.63% छात्र सफल हुए थे. उस वर्ष कक्षा 10 की टॉपर प्रियांशी रावत थीं, जबकि कक्षा 12 में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया था.
2024 में UBSE कक्षा 10 की परीक्षा में 1,16,379 और कक्षा 12 में 94,768 छात्र उपस्थित हुए थे. ये परीक्षाएं राज्य भर के 1,200 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.
2023 का रिजल्ट ट्रेंड
2023 में, उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे 25 मई को घोषित किए थे. उस वर्ष, कक्षा 12 में कुल 1,23,945 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 1,00,380 पास हुए, और कुल पास प्रतिशत 80.98% रहा. लड़कियों ने 83.49% और लड़कों ने 78.49% की सफलता दर हासिल की थी. कक्षा 10 में 1,29,778 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें पास प्रतिशत 77.74% दर्ज किया गया.