/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/06/2XKeSyEjTXVNptp8L4BV.jpg)
West Bengal HS Result 2025 Out Toady : छात्र आधिकारिक वेस्ट बंगाल बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट wbchse.nic.in या wbresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. (WBCHSE)
wbresults.nic.in, West Bengal WBCHSE 12th Results 2025 Out Today : पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. ईस्ट मेदिनीपुर जिले में सबसे अधिक 95.74% छात्र पास हुए. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in या wbresults.nic.in पर अपने रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर देख सकते हैं.
कुल 72 छात्रों ने टॉप 10 मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है, जो उनके शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है. कुल 1,659 छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए हैं.
कोलकाता, जो पश्चिम बंगाल की राजधानी है, ने 93.43% पास पर्सेंटेज के साथ टॉप प्रदर्शन करने वाले जिलों में अपनी जगह बनाई है.
पश्चिम बंगाल HS परिणाम 2025 में पुरुष छात्रों का पास पर्सेंटेज महिला छात्रों की तुलना में अधिक रहा.
पुरुष छात्र : 92.03%
महिला छात्राएं : 88.12%
12वीं के रिजल्ट के साथ-साथ, बोर्ड ने महत्वपूर्ण आंकड़े भी जारी किए हैं, जैसे कि कितने छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया, परीक्षा में शामिल हुए, कितने पास हुए, कुल पास पर्सेंटेज और टॉपर्स की लिस्ट. इसके अलावा, छात्र 8 मई 2025 को अपने संबंधित संस्थानों से WB HS रिजल्ट 2025 की मार्कशीट की हार्ड कॉपी हासिल कर सकते हैं.
West Bengal 12th Results 2025 : रिजल्ट के लिए वेबसाइट
wbchse.wb.gov.in
wbchse.nic.in
wbresults.nic.in
West Bengal 12th Results 2025 : 12वीं का रिजल्ट कैसे देखें?
छात्र नीचे दिए गए स्टेप का पालन करके अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं:
सबसे पहले आधिकारिक वेस्ट बंगाल बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट wbchse.nic.in या या wbresults.nic.in पर जाएं.
उसके बाद "रिजल्ट" या "HS रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन सेक्शन में अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
West Bengal 12th Results 2025 : SMS से कैसे चेक करें रिजल्ट
छात्र अपने पश्चिम बंगाल कक्षा 12 के रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक सकते हैं.
अपने मोबाइल फोन पर SMS ऐप खोलें.
उसके बाद WB12 लिखने के बाद अपना रोल नंबर टाइप करें.
इसे 56070 पर भेज दें.
थोड़ी देर में आपका रिजल्ट एसएमएस के जरिए आपके फोन पर आ जाएगा.
West Bengal 12th Results 2025 : मार्कशीट और सर्टिफिकेट
ऑनलाइन रिजल्ट (West Bengal HS Result 2025) घोषित होने के बाद, छात्र अपनी ओरिजिनल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं. इनका वितरण 10 मई 2025 से राज्य भर के निर्धारित केंद्रों पर शुरू होने की संभावना है.
West Bengal 12th Results 2025 : रीचेकिंग या स्क्रूटनी
जिन छात्रों को अपने अंकों से संतुष्टि नहीं है, वे उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग या स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद शुरू होगी. सभी जरूरी जानकारी और फॉर्म आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध होंगे.
West Bengal 12th Results 2025 : अंक, ग्रेड और रिमार्क
अंकों की रेंज ग्रेड रिमार्क
80-100 A+ Excellent
60-79 A Very Good
45-59 B Good
30-44 C Satisfactory
30 से कम D Disqualified