/financial-express-hindi/media/post_banners/Z9Q6s9rTKREdB66ghsPD.jpg)
चांदी हालांकि 380 रुपये की गिरावट के साथ 77,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
Gold and Silver Price: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज सोने की कीमतों में बढ़ोतरी और चांदी के भाव में गिरावट देखी गई. राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 450 रुपये की तेजी के साथ 61,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबार में पीली धातु 60,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. चांदी हालांकि 380 रुपये की गिरावट के साथ 77,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
विदेशी बाजार में सोने के दाम में तेजी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमत 450 रुपये बढ़कर 61,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई." विदेशी बाजार में सोना बढ़त के साथ 2,024 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 25.45 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. वहीं, रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा, "मंगलवार को एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स सोना उच्च कारोबार कर रहा था क्योंकि निवेशक इस सप्ताह अमेरिकी इन्फ्लेशन रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे थे, जो फेड के अगले ब्याज दर के फैसले को प्रभावित कर सकता था."
वायदा बाजार में सोने का दाम बढ़ा
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 145 रुपये बढ़कर 61,072 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 14,297 लॉट के कारोबार में 145 रुपये या 0.24 फीसदी बढ़कर 61,072 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई.
Mankind Pharma के IPO ने निवेशकों को किया खुश, हर शेयर पर 242 रुपये का मुनाफा, अब क्या करें?
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे कमजोर
विदेशों में मजबूत ग्रीनबैक और घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के रुख से रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 27 पैसे गिरकर 82.05पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 81.84 पर खुली और 82 के स्तर से नीचे फिसलकर 82.05 पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव से 27 पैसे कम थी. दिन के दौरान, ग्रीनबैक के मुकाबले रुपये में 81.83 का उच्च और 82.15 का निचला स्तर देखा गया. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 81.78 पर बंद हुआ था.