/financial-express-hindi/media/post_banners/N5g2CxjQmZMs86hPC2gQ.jpg)
Gold and Silver Price Today:चांदी भी 660 रुपये की तेजी के साथ 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
Gold and Silver Price Today: मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी के दाम में बढ़ोतरी देखी गई. सोना 940 रुपये की तेजी के साथ 62,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबार में सोना 61,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 660 रुपये की तेजी के साथ 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
विदेशी बाजार में भी तेजी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), सौमिल गांधी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में रात भर की बढ़त के बाद घरेलू बाजार में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. विदेशी बाजार में सोना और चांदी तेजी के साथ क्रमश: 2,039.50 डॉलर प्रति औंस और 25.50 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे.
वायदा बाजार में भी बढ़ा सोने का दाम
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 312 रुपये की तेजी के साथ 61,277 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 15,580 लॉट के कारोबार में 312 रुपये या 0.51 फीसदी बढ़कर 61,277 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.47 फीसदी बढ़कर 2,046.60 डॉलर प्रति औंस हो गया.
रूपये में 2 पैसे की मामूली बढ़त
वैश्विक बाजार में अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी को देखते हुए गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की तेजी के साथ 81.78 पर बंद हुआ. फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि फॉरेन फंड इन-फ्लो और कच्चे तेल की कीमतें में कमी के कारण रुपया को समर्थन मिला. इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 81.68 पर उच्च स्तर पर खुली. कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 81.65 के ऊपरी और 81.84 के निचले स्तर को छू गया. बुधवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 81.80 पर बंद हुआ था.