/financial-express-hindi/media/post_banners/em4u38fX30jXC2nor5q5.jpg)
Silver Rate Today: दिल्ली में आज चांदी 650 रुपये की तेजी के साथ 77,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. (PHOTO: REUTERS/Amit Dave/File Photo)
Gold and Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल के कमजोर रूख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. वहीं चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 160 रुपये टूटकर 62,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. आज दिल्ली में चांदी की कीमत 650 रुपये की तेजी के साथ 77,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,040 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी बढ़कर 25.88 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. शुक्रवार को एशियाई कारोबारी घंटों में सोने की कीमतों में गिरावट रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 160 रुपये की गिरावट के साथ 62,040 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
MG Comet EV: 9.98 लाख में मिल जाएगी टॉप वेरिएंट, सभी मॉडल की कीमतों का कंपनी ने किया खुलासा
कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट
सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 143 रुपये गिरकर 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 15,556 लॉट के कारोबार में 143 रुपये या 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान को दिया.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us
 Follow Us