/financial-express-hindi/media/post_banners/zyg9BiMOpVZBTY5jKTOD.jpg)
Silver, however, tumbled Rs 430 to Rs 67,600 per kilogram.
Gold and Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल की कीमतों में मजबूती के बीच आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के भाव में उछाल देखने को मिली. वहीं दिल्ली में शुक्रवार को चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 395 रुपये की बढ़त के साथ 55,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
सोना हुआ महंगा
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत 115 रुपये टूटकर 62,095 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी (कमोडिटीज) ने कहा कि आज दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत 395 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 55,540 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. विदेशी बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,833 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं गिरावट के साथ चांदी 20.09 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेडिंग कर रही थी.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी (कमोडिटी रिसर्च) ने कहा कि सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई क्योंकि डॉलर और यूएस बॉन्ड यील्ड में कमी आई. आंकड़ें बताते हैं कि पिछले कुछ हफ्तों की तुलना में इस हफ्ते अमेरिका में बेरोजगारी बेनिफिट क्लेम के लिए जितनी अपेक्षा थी उससे कहीं ज्यादा आवेदन मिले. ऐसे में उम्मीद जाहिर करते हुए नवनीत दमानी ने कहा कि श्रम बाजार में नरमी से अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर वृद्धि वाले फैसले के प्रभावित होने का अनुमान है.
मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 113 रुपये बढ़कर 55,414 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 113 रुपये यानी 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 55,414 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 9,435 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 1,837.40 डॉलर प्रति औंस हो गया.
कमजोर हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 173 रुपये की गिरावट के साथ 61,811 रुपये प्रति किग्रा रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 173 रुपये यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 61,811 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 18,058 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 20.09 डॉलर प्रति औंस रह गई.