scorecardresearch

Gold Price: सोना 950 रुपये हुआ सस्ता, चांदी का दाम 4500 रुपये घटा, सर्राफा बाजार में नरमी की वजह

Gold Price: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 950 रुपये घटकर 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी की कीमत भी यहां 4,500 रुपये लुढ़ककर 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

Gold Price: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 950 रुपये घटकर 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी की कीमत भी यहां 4,500 रुपये लुढ़ककर 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Hallmarking, Gold Hallmarking symbols, Gold Hallmarking signs,  How to check gold jewellery purity, symbols or signs to check, How to check Gold Hallmarking symbols and signs, कैस करें सोने के गहनों की शुद्धता की पहचान, सोने की हॉलमार्किंग, गोल्ड हॉलमार्किंग, कैसे चेक करें गोल्ड हॉलमार्किंग, गोल्ड हॉलमार्किंग के 3 अहम संकेत

Gold Price: कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 10.60 डॉलर उछलकर 2,438.50 डॉलर पर कारोबार कर रहा था.

Gold Silver Price Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का दिन नरमी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में गिरावट आई. सोने का भाव प्रति दस ग्राम 950 रुपये घटा तो चांदी की कीमत भी 4,500 रुपये प्रति किलो लुढ़क गई. कीमती धातुओं की कीमतों में इस गिरावट के लिए घरेलू मोर्च पर कमजोर मांग को जिम्मेदार माना जा रहा है. जानाकारों का कहना है कि साल 2024 के बजट में सीमा शुल्क 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी किए जाने की घोषणा से घरेलू मोर्चे पर असर पड़ा है.

दिल्ली में सोने-चांदी का दाम घटा

आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 950 रुपये घटकर 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोना का भाव भी 1,650 रुपये घटकर 70,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. शनिवार को यह 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी 4,500 रुपये लुढ़ककर 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों के कमजोर मांग के कारण चांदी की कीमतों में गिरावट आई. यह 2024 में चांदी की कीमतों में किसी एक कारोबारी दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है. पिछले सत्र में यह 89,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Advertisment

Also read : ITR filing: 31 जुलाई तक नहीं भर पाए टैक्स रिटर्न तो होगा सबसे बड़ा नुकसान, 80C समेत तमाम बेनिफिट हो जाएंगे खत्म

कारोबारियों ने कहा कि बाजार में आभूषण विक्रेताओं के साथ-साथ खुदरा लिवालों की मांग घटने से सोने की कीमतों में गिरावट आई. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि पिछले हफ्ते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सीमा शुल्क को 15 फीसदी से घटाकर छह प्रतिशत करने की घोषणा की, जिसका घरेलू मोर्चे पर असर पड़ा. उन्होंने कहा कि आयात शुल्क में कटौती के बाद भारत में सोने का प्रीमियम एक दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

Also read : ITR Filing 2024 Due Date: आईटीआर फाइल करने की क्या बढ़ गई लास्ट डेट? ये है अबतक की अपडेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं का कैसा रहा रूख

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 10.60 डॉलर उछलकर 2,438.50 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. वहीं न्यूयॉर्क में चांदी का भाव भी मामूली बढ़त के साथ 28.28 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. मानव मोदी ने कहा कि इस हफ्ते निवेशकों की नजर अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसलों, अमेरिकी उपभोक्ता भरोसे, कारखाना ऑर्डर और रोजगार बाजार के आंकड़ों पर रहने वाली है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक मंगलवार को शुरू होगी और बुधवार को समाप्त होगी.

Gold Rate Today Silver Rate Today