scorecardresearch

Gold Price: सोना 220 रुपये हुआ महंगा, चांदी का भाव 1,050 रुपये बढ़ा, बढ़ रहे जिओ-पॉलिटिकल टेंशन का असर

दिल्ली में 10 ग्राम स्पॉट गोल्ड का भाव 220 रुपये उछलकर 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र यह 72,600 रुपये पर बंद हुआ था.

दिल्ली में 10 ग्राम स्पॉट गोल्ड का भाव 220 रुपये उछलकर 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र यह 72,600 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
biggest gold reserves in world

चांदी की कीमत भी 1,050 रुपये बढ़कर 92,850 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,800 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

Gold, Silver Price Today: पिछले हफ्ते लगातार तीन कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 220 रुपये का इजाफा हुआ, तो चांदी की कीमत भी 1,050 रुपये प्रति किलो बढ़ गई. कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारकों को जिम्मेदार माना जा रहा है.  जानकारों का मानना है कि इजरायल द्वारा राफा में हवाई हमले के बाद पश्चिम एशिया में जिओपॉलिटिकल टेंशन बढ़ गया है. जिससे निवेशकों के बीच सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर सोने की मांग बढ़ गई और इसकी वजह कीमती धातुओं के भाव पर असर देखने को मिला. 

दिल्ली में सोने-चांदी का भाव बढ़ा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि पश्चिम एशिया में बढ़ रहे तनाव के कारण विदेशी बाजार में मजबूत रुख के बीच सोमवार को दिल्ली में दस ग्राम स्पॉट गोल्ड का भाव (24 कैरेट) 220 रुपये उछलकर 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान शुक्रवार को सोना 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी 1,050 रुपये बढ़कर 92,850 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,800 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

Advertisment

Also road : टाटा पंच से लेकर किआ सोनेट तक, ये हैं 8 लाख में आने वाली शानदार गाड़ियों की लिस्ट

विदेशी बाजार में कैसा रहा कीमती धातुओं का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,344 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 9 डॉलर अधिक है. दूसरी तरफ चांदी का भाव भी बढ़कर 30.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. सौमिल गांधी ने कहा कि नरम अमेरिकी डॉलर के सपोर्ट के कारण सोने ने फिर एक बार सकारात्मक रुख के साथ कारोबार शुरू किया.

गोल्ड की कीमतों में आई तेजी को लेकर जेएम फाइनेंशियल सर्विस के प्रणव मेर ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन के बाजार आज बंद हैं. जिसके चलते आज के दिन प्रमुख निवेशकों की अनुपस्थिति में कमोडिटी बाजारों में उतार-चढ़ाव सीमित रहने की उम्मीद है. जर्मनी, यूरो जोन और अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़ें सामने आने से पहले इस हफ्ते के अंत तक कुछ सतर्क कारोबार के साथ बाजार में अधिक अस्थिरता बने रहने का अनुमान है. उनका मानना है कि सोने की मांग फिलहाल बढ़ गई है. ऐसे में फिर एक बार सोना अपने रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ सकता है. उनकी नसीहत है कि निवेशक सोने के स्तर को 70800 से नीचे आने तक का इंतजार कर सकते हैं.

Gold Rate Today Silver Rate Today