/financial-express-hindi/media/media_files/QT7lw9mxdBqLG88o1uH4.jpg)
नई कार खरीदने से पहले 8 लाख के बजट में बिक्री के लिए उपलब्ध SUV कारों की इस लिस्ट यहां देख सकते हैं
Best SUV under 8 Lakh: भारतीय कार बाजार में लगभग एक दशक से SUV सेगमेंट की गाड़ियां लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. किसी जमाने में पहली बार कार खरीदना वाले लोगों की पसंदीदा रही हैचबैक सेगमेंट के गाड़ियों की बाजार हिस्से दारी से SUV के क्रेज का अंदाजा लगाया जा सकता है. बाजार में माइक्रो, मिमी, कॉम्पैक्ट, मिड साइज और फुल साइज SUV लाइन में तमाम गाड़ियां उपलब्ध हैं. अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं और 8 लाख के बजट में आ रही SUV की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है.
आपकी सहूलियत के लिए हमने भारतीय बाजार में उपलब्ध शानदार कारों की लिस्ट यहां तैयारी की है. जिनमें देश के भीतर सबसे अधिक बिकने वाली टाटा पंच से लेकर हाल में आई Mahindra XUV 3XO तक शामिल है. नई कार खरीदने से पहले 8 लाख (एक्स-शोरूम) के बजट में बिक्री के लिए उपलब्ध SUV कारों की इस लिस्ट को देखकर फैसला ले सकते हैं.
टाटा पंच (Tata Punch)
कीमत: 5.99 लाख लाख से शुरू (एक्स-शोरूम)
टाटा पंच न केवल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है, बल्कि ये पिछले दो महीने से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है. कार बनाने वाली भारतीय कंपनी के इस कार की कीमत 5.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू है. टाटा पंच भले ही कम में बजट में आने वाली SUV है, बावजूद इसके कार में ढेरों फीचर मिलते हैं.
फीचर की बात करें, तो इसमें खास डिजाइन वाली इंटीरियर देखने को मिलती है. कार में पर्याप्त स्पेस और केबिन हवादार लगता है. इसमें 7-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटो हेडलैंप जैसे तमाम फीचर मिलते हैं. बजट के लिहाज से यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प में उपलब्ध है. 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ ये इंजन 85bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल के इस्तेमाल पर यह कार 18.97 किमी माइलेज देने सक्षम है.
हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter)
कीमत: 6.13 लाख (एक्स-शोरूम)
हुंडई एक्सटर एक और काफी सस्ती SUV है जिसकी भारतीय बाजार में 6.13 लाख (एक्स-शोरूम) से कीमत शुरू है. हुंडई एक्सटर 3 पावरट्रेन विकल्प के साथ आती है.
फीचर्स की बात करें, तो माइक्रो SUV वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल कैमरा वाली डैशकैम से लैस है. इसमें फ्रंट और रियर कैमरा, 5.84 सेमी (2.31 इंच) एलसीडी डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप आधारित कनेक्टिविटी और मल्टीपल रिकॉर्डिंग मोड हैं. हुंडई एक्सटर 26 सेफ्टी फीचर के साथ आती है.
Also read : Mahindra XUV 3XO की डिलीवरी शुरू, नई SUV नेक्सॉन, सोनेट, ब्रेजा जैसी गाड़ियों को देती है टक्कर
मारुति फ्रान्क्स (Maruti Suzuki Fronx)
कीमत: 7.51 लाख (एक्स-शोरूम)
मारुति फ्रॉन्क्स K-सीरीज के 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (K12 ) विकल्प के साथ आती है. यह टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और हेड अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 22.86 सेमी (9 ”) एचडी स्मार्ट प्ले प्रो + इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी तमाम फीचर से लैस है. भारतीय बाजार में फ्रॉन्क्स 10 कलर विकल्पों में उपलब्ध है जिसमें मोनो टोन और डबल टोन कलर विकल्प, दोनों शामिल हैं.
Mahindra XUV 3XO
कीमत: 7.49 लाख से शुरू (एक्स-शोरूम)
महिंद्रा XUV 3XO भारतीय बाजार में 9 वेरिएंट- M1, M2, M2 Pro, M3, M3 Pro, AX5, AX5 Luxury, AX7 और AX7 Luxury में उपलब्ध है. इस सब 4 मीटर SUV की कीमत सिर्फ 7.49 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू है. महिंद्रा की नई SUV में कई इंजन विकल्प मिलते हैं. इसे 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में पेश किया गया है. कंपनी का कहना है कि Mahindra XUV 3XO के एंट्री लेवल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक विकल्प जोड़ा गया है.
माइलेज की बात करें तो इसका मैनुअल वेरिएंट एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 18.89 किमी माइलेज देगी. ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली Mahindra XUV 3XO कार प्रति लीटर 17.96 किमी तक का माइलेज देती है. वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. डीजल मैनुअल वेरिएंट एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 20.6 किमी माइलेज देगी. इसकी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली Mahindra XUV 3XO प्रति लीटर 21.2 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम होगी. इसके अलावा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली पेट्रोल वेरिएंट तीन ड्राइव मोड- जिप (ZIp), जैप (Zap) और जूम (Zoom) के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि महिंद्रा की ये SUV सिर्फ 4.5 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है यानी पावर और परफॉर्मेंस के मामले में काफी कुछ बदलाव किए गए हैं.
Also read : LIC म्यूचुअल फंड की बेस्ट स्कीम, 10000 रु मंथली SIP को 20 साल में बना दिया 1 करोड़
किआ सोनेट (Kia Sonet)
कीमत: 7.99 लाख से शुरू(एक्स-शोरूम)
किआ सोनेट अपने आकर्षक डिजाइन और फीचर रिच होने के कारण भारतीय बाजार में बिकने वाली टॉप कारों 10 में से एक है. इसकी कीमत 7.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू हैं. इसमें कई पावरट्रेन विकल्प शामिल हैं.
सोनेट गर्व से सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल को प्रदर्शित करता है जिसके किनारे एलईडी हेडलैंप के साथ इंटीग्रेटेड डीआरएल और भी आकर्षण जोड़ते हैं. 16 इंच के क्रिस्टल कट अलॉय स्टाइल को बढ़ाते हैं. डुअल-टोन केबिन के अंदर कदम रखें, जिसमें रिमोट स्टार्ट और साउंड मूड लाइटिंग के अलावा क्लास में सबसे बड़ी टचस्क्रीन है, जो कूल फैक्टर को बढ़ाती है.