/financial-express-hindi/media/media_files/4zOmXs0vAy1FeVY15FBQ.jpg)
MCX में सोना नरमी के साथ खुला. (Image: FE File)
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए शुक्रवार का दिन तेजी के नाम रहा. सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई. दिल्ली में सोने का भाव में प्रति 10 ग्राम 370 रुपये की तेजी आई तो चांदी की कीमत भी 600 रुपये प्रति किलो बढ़ गई. कीमती धातुओं की कीमतों में इस तेजी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार माने जा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि लगातार तीन दिन सोने के भाव में उछाल देखने को मिली. हाल में आए अमेरिकी बेरोजगारी डेटा के चलते लंबे समय बाद ऐसा रूख रहा.
दिल्ली में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में 10 ग्राम स्पॉट गोल्ड का भाव (24 कैरेट) 72,550 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 370 रुपये अधिक है. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,180 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी 600 रुपये उछलकर 91,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं. जबकि पिछले सत्र में यह 90,600 रुपये पर बंद हुई थी.
Also read : जियो के बाद एयरटेल ने भी दिया झटका, मोबाइल रिचार्ज कराना 27% तक महंगा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा रूख
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,322 यूएस डॉलर पर चल रहा था, जो पिछले बंद की तुलना में 17 डॉलर अधिक है. वहीं चांदी का भाव बढ़कर 29.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि पिछले सत्र में यह 28.94 डॉलर प्रति औंस पर था.
कीमती धातुओं के इस रूख के लिए कौन जिम्मेदार?
फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज के प्रवीण सिंह ने कहा कि ट्रेडर्स को आ रहे अपकमिंग यूएस पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (पीसीई) महंगाई दर आंकड़ों का इंतजार है जो जल्द ही जारी होने वाला है. इन आंकड़ों से संकेत मिलने की उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अपने ब्याज दर फैसलों में कब बदलवा कर सकता है. साथ ही इन आंकड़ों से सोने के भाव पर भी अहम प्रभाव पड़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर बाजार के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयानों, महंगाई दर के आंकड़ों और मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण अल्पकालिक रुझान थोड़ा नकारात्मक है. सौमिल गांधी ने कहा कि पोस्ट-पैंडेमिक रिकवरी के दौरान अमेरिकी बेरोजगारी डेटा अपने निचले स्तर से कमजोर रहा. हालांकि इससे अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व बैंक शुरुआती ब्याज दर में कटौती किए जाने का सपोर्ट की उम्मीद बढ़ी हैं.