scorecardresearch

जियो के बाद एयरटेल ने भी दिया झटका, मोबाइल रिचार्ज कराना 27% तक महंगा

Airtel Recharge Plan : भारती एयरटेल ने मोबाइल सर्विसेज की दरों में 10 से 21 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की है. संशोधन 3 जुलाई से प्रभावी होगा. जियो ने भी 3 जुलाई से ही रिचार्ज प्लान में 12 से 27 फीसदी तक इजाफा किया है.

Airtel Recharge Plan : भारती एयरटेल ने मोबाइल सर्विसेज की दरों में 10 से 21 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की है. संशोधन 3 जुलाई से प्रभावी होगा. जियो ने भी 3 जुलाई से ही रिचार्ज प्लान में 12 से 27 फीसदी तक इजाफा किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
airtel and jio new recharge plan

Mobile Recharge Plan : भारती एयरटेल ने शुक्रवार को मोबाइल सर्विसेज की दरों में 10 से 21 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की है. (Pixabay)

New Recharge Plans of Airtel/Jio : टेलिकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ महंगे (Tariff Hike) करने शुरू कर दिए हैं. रिलायंस जियो (Reliance Jio) के बाद अब भारती एयरटेल (Airtel) ने भी अपने ग्राहकों को जोर का झटका दिया है. कंपनी ने 3 जुलाई से मोबाइल सेवाओं की दरों में 10 से 21 फीसदी का इजाफा करने का एलान किया है. इसके पहले जियो ने भी 3 जुलाई से ही रिचार्ज प्लान में 12 से 27 फीसदी तक इजाफा किया है. यानी अब अगर आप जियो या एयरटेल का सिम यूज कर रहे हैं तो रिचार्ज कराना 27 फीसदी तक महंगा हो जाएगा. 

NPS को 5 साल कर दें एक्सटेंड, 50% से ज्यादा बढ़ जाएगी मंथली पेंशन, ठाठ से कटेगा बुढ़ापा

एयरटेल ने 21 फीसदी तक किया महंगा

Advertisment

भारती एयरटेल ने 28 जून 2024 यानी शुक्रवार को मोबाइल सर्विसेज की दरों में 10 से 21 फीसदी बढ़ोतरी (Airtel Recharge Plan) की घोषणा की है. एयरटेल ने एक बयान में कहा कि मोबाइल सेवाओं की दरों में संशोधन 3 जुलाई से प्रभावी होगा. सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली दूरसंचार कंपनी ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि बजट की चुनौती वाले कंज्यूमर्स पर किसी भी तरह का बोझ न पड़े, इसके लिए शुरुआती स्तर के प्लान में बहुत मामूली कीमत बढ़ोतरी (70 पैसे प्रति दिन से कम) की गई है.

भारती एयरटेल ने कहा कि भारत में दूरसंचार कंपनियों के लिए फाइनेंशियली हेल्दी बिजनेस मॉडल बनाने के लिए मोबाइल एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए. दूरसंचार कंपनी ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि एआरपीयू का यह लेवल नेटवर्क टेक्नोलॉजी और स्पेक्ट्रम के लिए जरूरी निवेश को सक्षम करेगा और कैपिटल पर सामान्य प्रतिफल देगा.

सुकन्या योजना में हर साल 1 लाख जमा करने को हैं तैयार, मैच्योरिटी पर आपको कितना मिलेगा ब्याज

अनलिमिटेड 'वॉयस प्लान भी महंगे

एयरटेल ने अनलिमिटेड 'वॉयस प्लान' की दरों में लगभग 11 फीसदी की बढ़ोतरी की है. अब ये दरें 179 रुपये से 199 रुपये, 455 रुपये से 509 रुपये और 1,799 रुपये से 1,999 रुपये कर दी गई हैं. डेली 'डेटा प्लान' कैटेगरी में, 479 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 579 रुपये (20.8 फीसदी बढ़ोतरी) कर दिया गया है. दूरसंचार कंपनियों ने 10वीं स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद दरो में यह बढ़ोतरी की है. 

जियो के प्लान 27 फीसदी तक महंगे 

देश की टॉप टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio Recharge Plan) ने भी अपने ग्राहकों को झटका दिया है. जियो ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें 12 फीसदी से 27 फीसदी बढ़ा दी हैं. नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे. टैरिफ हाइक के बाद जियो का सबसे पॉपुलर प्लान 239 रुपए वाला सबसे पॉपुलर प्लान 299 रुपए का हो जाएगा. जियो लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है.

रिटायरमेंट पर चाहिए 1.50 करोड़ फंड और 1 लाख से ज्यादा पेंशन, पेंशन योजना एनपीएस में कितना करना होगा निवेश

किस प्लान की कितनी बढ़ेगी कीमत

कंपनी ने लगभग सभी योजनाओं में मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ा दी हैं. सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है. यह एक जीबी डाटा ‘ऐड-ऑन-पैक’ पैक है, जिसकी कीमत 15 रुपये से लगभग 27 फीसदी अधिक है.

239 रुपए वाले प्लान अब 299 रुपए का हो जाएगा. इसमें रोजाना 1.5GB डाटा मिलता है और  इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होती है. वहीं सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपए का था, यह अब 189 रुपए में मिलेगा. 

कंपनी ने बताया कि 75 जीबी पोस्टपेड डेटा प्लान की कीमत अब 399 रुपये से बढ़कर 449 रुपये हो जाएगी. 

जियो ने 84 दिन की वैलिडिटी वाले लोकप्रिय 666 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत भी लगभग 20 फीसदी बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है.

एनुअल रिचार्ज प्लान की कीमतें 20-21 फीसदी बढ़कर 1,559 रुपये से 1,899 रुपये और 2,999 रुपये से 3,599 रुपये हो जाएंगी.

मिड कैटेगरी की मोबाइल सेवा योजनाओं में 19-21 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. कंपनी के बयान के अनुसार 2 जीबी प्रतिदिन और उससे अधिक के सभी प्लान पर अनलिमिटेड 5जी डेटा उपलब्ध होगा. 

Reliance Jio Bharti Airtel