scorecardresearch

Gold Price: इजराइल-ईरान जंग के बीच सोने में आई नरमी, चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 160 रुपये टूटकर 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 99,960 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नजर नहीं आई.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 160 रुपये टूटकर 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 99,960 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नजर नहीं आई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Reuters, Gold Price, Gold Rate, Gold Latest price, Gold latest rate, Latest Gold price, Latest gold rate

चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नजर नहीं आया और यह 1,05,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर बनी रही. (Reuters)

Gold Price Today: इजराइल-ईरान जंग के बीच सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 160 रुपये टूटकर 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले सोने की कीमत पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार 20 जून को 99,960 रुपये पर बंद हुई थी. वहीं, 99.फीसदी प्योरिटी वाला सोना भी 150 रुपये गिरकर 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जो शुक्रवार को 99,250 रुपये था. हालांकि, चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नजर नहीं आया और यह 1,05,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर बनी रही.

वैश्विक बाजार में भी हाजिर सोने में मामूली गिरावट आई और यह 3,365.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. हालांकि, कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी-जिंस शोध, कायनात चैनवाला ने बताया कि सोमवार को कुछ समय के लिए सोने की कीमत 3,413.80 डॉलर प्रति औंस तक भी गई थी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई, क्योंकि निवेशक तेहरान पर हवाई हमलों में अमेरिका की भागीदारी के बाद ईरान की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं. चैनवाला ने यह भी कहा कि बाजार की निगाहें अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल की कांग्रेस में संभावित टिप्पणी, अमेरिका की जीडीपी रिपोर्ट और कोर पीसीई महंगाई दर के आंकड़ों पर टिकी हैं.

Advertisment

Also read : 28 की उम्र में खोलें PPF खाता, तो 1 करोड़ के साथ 53 में ले सकेंगे रिटायरमेंट, इसी फंड से 60 हजार महीना होगी कमाई

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की कमोडिटी करेंसी रिसर्च एनालिस्ट रिया सिंह के मुताबिक जून महीने में अब तक सोने की घरेलू कीमतों में करीब 4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन वैश्विक दरों की तुलना में यह अब भी कम कीमत पर कारोबार कर रहा है, जिसका एक प्रमुख कारण कमजोर आभूषण मांग है.

Silver Price Gold Price