/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/05/c6QJeJQBF1hFSKzOYtay.jpg)
Public Provident Fund : अपने बेहतर भविष्य को सोचकर निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड आपके बहुत काम आ सकती है. (AI Generated)
PPF Rules :अगर आपकी नौकरी 23 से 24 साल में लग जाती है तो स्टेबल होने के लिए अगले 4 से 5 साल बहुत हैं. नौकरी के 5 साल बाद सैलरी भी इतनी हो सकती है कि आप किसी बेहतर स्कीम में लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सोच सकें. आप अपने बेहतर भविष्य को सोचकर निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) आपके बहुत काम आ सकती है. इसके जरिए आप बिग कॉपर्स के साथ जहां समय से पहले रिटायरमेंट प्लान कर सकते हैं, वहीं रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम का भी इंतजाम कर सकते हैं.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक ऐसी सरकारी स्कीम है, जिसे लंबी अवधि की निवेश के लिए डिजाइन किया गया है. यह खासतौर से सैलरीड क्लास के बीच पॉपुलर है. पीपीएफ की मैच्योरिटी 15 साल है, लेकिन निवेशक चाहें तो इसे एक बार में 5 साल - 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. इस तरह से यह स्कीम पूरी नौकरी पीरियड में भी बनाए रखी जा सकती है. अगर आप एक्सटेंशन से जुड़े इस नियम का सही से फायदा उठाते हैं तो आपका भविष्य वित्तीय रूप से बहुत हद तक सुरक्षित हो सकता है.
PPF Calculator : 28 से 53 साल के सफर से कितना फंड?
28 की उम्र में पीपीएफ अकाउंट शुरू करना और इसे 53 साल तक बनाए रखने का मतलब है कि आपने 15 साल की मैच्योरिटी के बाद 2 बार 5 साल के लिए इसे निवेश के साथ जारी रखा.
एक फाइनेंशियल ईयर में जमा : 1.50 लाख रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
15 साल में कुल जमा : 22,50,000 रुपये
15 साल बाद कुल फंड : 40,68,209 रुपये
2 बार एक्सटेंड करने पर
25 साल में कुल जमा : 37,50,000 रुपये
15 साल बाद कुल फंड : 1.02 करोड़ रुपये
PPF को एक्सटेंड करने पर क्या हैं फायदे?
यह बचत स्कीम एक्सटेंड करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने रिटायरमेंट तक इसके जरिए एक बड़ा कॉर्पस जो एक करोड़ रुपये भी हो सकता है, तैयार कर सकते हैं. वहीं ईपीएफ अकाउंट से भी आपको रिटायरमेंट पर अच्छा खासा फंड मिलेगा. ऐसे में आपका बुढ़ापा पूरी तरह से टेंशन फ्री हो जाएगा.
दूसरा फायदा यह है कि 15 साल की मैच्योरिटी के बाद या 20 साल तक स्कीम चलाने के बाद या 25 साल तक स्कीम चलाने के बाद आप चाहें तो इसमें बिना कुछ निवेश किए भी एक्सटेंड कर सकते हैं. ऐसा करने पर 15 साल, 20 साल या 25 साल बाद जो भी क्लोजिंग बैलेंस होगा, उस पर मौजूदा ब्याज मिलता रहेगा, जो अभी 7.1 फीसदी सालाना है. ध्यान रहे कि निवेश के साथ स्कीम आगे बढ़ाने पर सामान्य तरीके से काम करती रहेगी.
1 करोड़ के क्लोजिंग बैलेंस पर रेगुलर इनकम
25 साल में 1 करोड़ फंड जुटाने के बाद इससे मंथली कमाई करना चाहते हैं तो इसे एक्सटेंड कर फायदा उठा सकते हैं. अगर आप स्कीम को बिना कुछ निवेश किए 5 साल के लिए एक्सटेंड किया है तो आपको क्लोजिंग बैलेंस पर सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं हर साल एक बार आप पूरी रकम का कितना फीसदी भी निकाल सकते हैं. यह 100 फीसदी तक हो सकता है.
Also Read : 15 लाख रुपये निवेश से हर महीने कर सकते हैं 1.25 लाख इनकम, ये है SWP कैलकुलेशन
यहां 1 करोड़ रुपये के क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह एक साल में 7,31,300 रुपये होगा. आप एक साल में एक बार में इस पूरी ब्याज की रकम को निकाल सकते हैं. इसे 12 महीनों में बांट दें तो करीब 60,000 रुपये महीना होगा. वहीं इस निकासी पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा.