scorecardresearch

Gold Price: पिछले तीन सत्रों में नरमी के बाद सर्राफा बाजार में आई तेजी, सोने और चांदी का दाम इतना बढ़ा

Gold, Silver Price today: पिछले तीन सत्रों से लगातार नरमी के बाद शुक्रवार को दिल्ली में सोने का भाव 50 रुपये बढ़कर 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत भी 400 रुपये उछलकर 84,400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

Gold, Silver Price today: पिछले तीन सत्रों से लगातार नरमी के बाद शुक्रवार को दिल्ली में सोने का भाव 50 रुपये बढ़कर 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत भी 400 रुपये उछलकर 84,400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Loan rate

कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव तेजी के साथ 2,416.40 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. (Image: FE File)

Gold, Silver Price today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए शुक्रवार का दिन तेजी के नाम रहा. सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखी गई. दिल्ली में सोने का भाव प्रति दस ग्राम 50 रुपये बढ़ गया तो चांदी की कीमत में प्रति किलो 400 रुपये की तेजी आई. सोने के भाव में मामूली तेजी के लिए घरेलू बाजार में आई मांग में तेजी को जिम्मेदार बताई गई है. इसके अलावा ये भी कहा जा रही है कि अंतरराष्ट्रीय कारकों के चलते लगातार तीन सत्रों में गिरावट के बाद फिर से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी लौट आई है.

पिछले 3 सत्रों में नरमी के बाद सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी 

विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव में पिछले तीन सत्रों से जारी गिरावट के बाद तेजी लौटी और यह 50 रुपये मजबूत होकर 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता का भाव 50-50 रुपये बढ़कर क्रमश: 70,700 रुपये और 70,350 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी का भाव भी 400 रुपये की तेजी के साथ 84,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 

Advertisment

Also read : India Olympics Medals: 1900 से लेकर 2021 तक, ओलंपिक में पदक जीतने वाले सभी 35 भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

कारोबारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय, घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ने और विदेशी बाजारों में मजबूत रुख को दिया. गुरूवार को सोने का भाव 1,000 रुपये की भारी गिरावट के साथ 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही, जबकि चांदी 3,500 रुपये की गिरावट के साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. सरकार ने मंगलवार को सोना और चांदी सहित कई उत्पादों पर मूल सीमा शुल्क 15 फीसदी से घटाकर छह फीसदी करने की घोषणा की. घोषणा के बाद, राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 3,350 रुपये गिरकर 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 3,500 रुपये कम होकर 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. 

Also read : Mutual Fund SIP: नौकरी लगते हर महीने बचाएं 1000 रुपये, रिटायरमेंट होते होते हाथ में होंगे 1 करोड़

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा सोने-चांदी का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव तेजी के साथ 2,416.40 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी का भाव मामूली नरमी के साथ 27.89 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सभी की निगाहें सितंबर में संभावित ब्याज दर कटौती को लेकर अगले हफ्ते होने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी बैठक पर टिकी हैं. सौमिल गांधी ने कहा कि निवेशकों की नजर शुक्रवार को आने वाले अमेरिकी पर्सनल कंजप्शन एक्सपेंडिटर (US PCE) प्राइस इनफ्लेशन डेटा पर रही, जिससे प्राइसिंग प्रेसर घटने की संभावना है, व्यापारियों को दर में कटौती पर अपना दांव बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा और संभावित रूप से सोने के लिए सपोर्ट प्रदान किया जाएगा. जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रणव मेर के अनुसार सप्ताह की शुरुआत में तेजी से गिरने के बाद सोना एक रेंज में मजबूत होता दिख रहा है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमतें 2,348-2,350 अमेरिकी डॉलर के सपोर्ट लेवल से ऊपर बनी हुई हैं और ये 2,405/2,433 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रजिस्टेंस का सामना कर रही है.

इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना वायदा 294 रुपये या 0.44 फीसदी बढ़कर 67,756 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सबसे अधिक कारोबार वाला अगस्त अनुबंध 528 रुपये बढ़कर दिन के उच्चतम स्तर पर 67,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके अलावा, सितंबर डिलीवरी वाली चांदी 59 रुपये या 0.07 फीसदी बढ़कर 81,390 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. विदेशी बाजारों में सोना 2,416.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा. हालांकि, न्यूयॉर्क में चांदी मामूली गिरावट के साथ 27.89 डॉलर प्रति औंस पर रही.

Gold Rate Today Silver Rate Today