/financial-express-hindi/media/media_files/OQnDj7InPcFe4NBP10ww.jpg)
मध्य पूर्व तनाव और अमेरिकी सेंट्रल बैंक की ब्याज दर पर अनिश्चितता बरकरार रहने के कारण इस हफ्ते सोने की कीमतें सकारात्मक रहीं. (Photo: Reuters)
Gold, Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 200 रुपये बढ़ गई और चांदी की कीमत भी 400 रुपये प्रति किलो उछल गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी प्रीसिय मेटल के भाव में तेजी देखी गई. कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,054 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 10 अमेरिकी डॉलर अधिक है. साथ ही चांदी बढ़त के साथ 23.15 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी.
जानकारों का मानना है कि कारोबारियों की निगाहें शुक्रवार को जारी होने वाले अमेरिकी नॉन-फार्म पेरोल डेटा पर रही. दरअसल इन आकड़ों से अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसलों का संकेत दे सकते हैं. एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, मध्य पूर्व तनाव और अमेरिकी सेंट्रल बैंक की ब्याज दर पर अनिश्चितता बरकरार रहने के कारण इस हफ्ते सोने की कीमतें सकारात्मक रहीं.
दिल्ली में सोने और चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रीसियस मेटल के भाव में तेजी के बीच दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव 200 रुपये उछलकर 63,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी 400 रुपये बढ़कर 76,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 76,100 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
वायदा सोने के भाव में गिरावट
सटोरियों द्वारा अपने सौदे कम करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने का भाव 45 रुपये घटकर 62,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 45 रुपये या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 62,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा जिसमें 15,541 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.13 फीसदी बढ़कर 2,073.70 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us