scorecardresearch

Small Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस में एक से बढ़कर एक हैं बचत योजनाएं, कहां मिलेगा कितना फायदा

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस के स्मॉल सेविंग स्कीम पर 6.7-8.2% ब्याज मिल रहा है. RD, FD जैसे इन स्कीम में पैसे लगाकर लाभ पाने के लिए यहां डिटेल देखें.

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस के स्मॉल सेविंग स्कीम पर 6.7-8.2% ब्याज मिल रहा है. RD, FD जैसे इन स्कीम में पैसे लगाकर लाभ पाने के लिए यहां डिटेल देखें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Post Office Small Saving scheme

अगर आप अपनी सेविंग पर सुरक्षित निवेश विकल्प के जरिए फायदा उठाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस के ये स्कीम बेहतर हैं. आइए जानते हैं मौजूदा समय में किस स्कीम पर कितना ब्याज मिल रहा है. (Image : FE)

Post Office Small Saving Scheme : पोस्ट ऑफिस में निवेशकों के लिए तमाम स्मॉल सेविंग स्कीम हैं. छोटी बचत वाली इन योजनाओं पर सरकार की ओर से बेहतर रिटर्न दिए जाते हैं. अगर आप अपनी सेविंग पर सुरक्षित निवेश विकल्प के जरिए फायदा उठाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस के ये स्कीम बेहतर हैं.

पोस्ट ऑफिस के पास फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट, मंथली इनकम डिपॉजिट, सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम, पीपीएफ सुकन्या समृद्धि, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट जैसे स्मॉल सेविंग स्कीम उपबल्ध है. इन स्कीम में निवेश रकम पर 6.7 फीसदी से लेकर 8.2 फीसदी के बीच ब्याज ऑफर किए गए हैं. आइए जानते हैं मौजूदा समय में किस स्कीम पर कितना ब्याज मिल रहा है.

Advertisment

Small Saving

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम को पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम से भी जानते हैं. इस स्कीम में निवेशकों के लिए 4 विकल्प उपलब्ध है. वे अपनी क्षमता के अनुसार अलग-अलग अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की चुनाव कर निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की ओर से एफडी पर 6.9 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी के बीच ब्याज मिल रहे हैं. एक साल में मैच्योर हाने वाले एफडी पर 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है जबकि 5 साल में मैच्योर होने वाले एफडी पर पोस्ट ऑफिस 7.5 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं 2 साल और 3 साल वाले एफडी क्रमशः 7 फीसदी और 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहे हैं. 

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम 

पोस्ट ऑफिस के रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में पैसे लगाने पर निवेशकों को फिलहाल 6.7 फीसदी ब्याज का लाभ मिल रहा है. यह ब्याज दर 31 मार्च तक के लिए लागू है. रिकरिंग डिपॉजिट में मैच्योरिटी 5 साल की है यानी अकाउंट खोलने की तारीख से 5 साल (60 मंथली डिपॉजिट). संबंधित डाकघर में आवेदन देकर इस अकाउंट को आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. 

Also Read: Small Savings: आरडी में मंथली जमा करते हैं 10 हजार, स्कीम पूरी होने पर देख लें फायदा

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम

पोस्ट ऑफिस के सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम पर सरकार तिमाही आधार पर 8.2  ब्याज दे रही है. एससीएसएस अकाउंट न्यूनतम जमा 1000 रुपये से खोला जा सकता है. निवेशक इस अकाउंट में 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. SCSS अकाउंट  खोलने के लिए 55 साल से अधिक लेकिन 60 साल से कम उम्र के रिटायर हो चुके सिटिजन को तीन महीने का वक्त मिलता है. 

मंथली इनकम अकाउंट

पोस्ट ऑफिस के मंथली इनकम अकाउंट पर सरकार जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए 7.4 फीसदी ब्याज दे रही है. मंथली इनकम स्कीम (MIS) के तहत अकाउंट खोलने वाले निवेशक को हर महीने ब्याज भुगतान मिलेगा. अकाउंट खुलने की तारीख से मेच्योर होने तक हर महीने के अंत में ब्याज का भुगतान किया जाता है. खाताधारक को ब्याज से होने वाली कमाई टैक्सेबल होगी. सरकार स्कीम की ब्याज दर हर तिमाही आधार पर संशोधित करती है.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

पोस्ट ऑफिस के नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम पर सरकार जनवरी से मार्च 2023 तिमाही के लिए 7.7 फीसदी ब्याज दे रही है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट की मैच्योरिटी 5 साल है. इसमें ब्याज सालाना कंपाउंडेड होता है, लेकिन इसका भुगतान मैच्‍योरिटी पर किया जाता है.

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम

पोस्ट ऑफिस के पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम पर सरकार जनवरी से मार्च 2023 तिमाही के लिए 7.1 ब्याज दे रही है. इसमें ब्याज सालाना कंपाउंडेड होता है. खाता खोलने के वर्ष को छोड़कर 5 साल पूरे होने पर निवेशक वित्त वर्ष के दौरान 1 निकासी कर सकता है. मिसाल के तौर अगर वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान खाता खुला तो 2013-14 के दौरान या बाद में निकासी की जा सकती है. पीपीएफ खाता “ई-ई-ई” श्रेणी में आता है जहां एक वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक की जमा राशि, अर्जित ब्याज आदि टैक्स से फ्री है.

किसान विकास पत्र

पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र पर सरकार जनवरी-मार्च 2024 के लिए7.5 ब्याज दे रही है. इस स्कीम की मैच्योरिटी टाइम 115 महीने की है. KVP अकाउंट पर ब्याज सालाना कंपाउंडेड होता है.

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट

पोस्ट ऑफिस के महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट पर सरकार जनवरी-मार्च 2024 के लिए 7.5 ब्याज दे रही है. MSSC अकाउंट पर ब्याज तिमाही कंपाउंडेड होता है.

सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम

पोस्ट ऑफिस के सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम पर सरकार जनवरी-मार्च 2024 के लिए 7.5 ब्याज दे रही है. SSAC अकाउंट पर ब्याज सालाना कंपाउंडेड होता है. 

Small Savings