/financial-express-hindi/media/media_files/PFINxIdB5fklEOemSrtQ.jpg)
कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव गिरावट के साथ 2,414.60 डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले कारोबारी बंद भाव की तुलना में 41.80 डॉलर कम रहा. (Image: FE File)
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए शुक्रवार का दिन नरमी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में गिरावट देखी गई. सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 750 रुपये लुढ़क गया और चांदी की कीमतें भी 1,000 रुपये प्रति किलो घट गईं. कीमती धातुओं की कीमतों में इस गिरावट के लिए अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कारकों को जिम्मेदार माना जा रहा है. अंतराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख और घरेलू बाजार में मांग में आई गिरावट के चलते सोने के भाव में नरमी आई.
दिल्ली में सोने-चांदी का भाव घटा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 750 रुपये घटकर 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं. इसके साथ ही सोने में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लग गया. गुरूवार को सोना 76,400 रुपये पर बंद हुआ था. दिल्ली में 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव भी 800 रुपये टूटकर 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. गुरुवार को यह 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये लुढ़ककर 93,000 रुपये प्रति किलो पर आ गईं. जबकि पिछले सत्र में यह 94,000 रुपये पर थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा रूख?
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव गिरावट के साथ 2,414.60 डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले कारोबारी बंद भाव की तुलना में 41.80 डॉलर कम रहा. वहीं न्यूयॉर्क में चांदी का भाव भी नरमी के साथ 29.32 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.
कॉमेक्स में सोना शुक्रवार को लगातार तीसरे सत्र में नरमी के साथ कारोबार कर रहा था, जो 4 महीने के निचले स्तर से डॉलर में हुए सुधार और 10 साल वाले अमेरिकी बांड यील्ड में बढ़ोतरी के कारण दबाव में था. कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च के कायनात चैनवाला ने कहा कि चीन के साथ टैरिफ युद्ध और अन्य राजनीतिक और जिओपॉलिटिकल चुनौतियों की चिंताओं के बीच निवेशकों की ऑल टाइम हाई के पास प्रॉफिट बुकिंग से कीमती धातुओं की कीमतों पर असर देखने को मिला.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us