/financial-express-hindi/media/media_files/AjveZafyWiXnyNlGV3il.webp)
Silver Price Today : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज चांदी की कीमत भी 350 रुपये बढ़कर 79,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 250 रुपये की बढ़त देखी गई और चांदी की कीमत में भी 350 रुपये प्रति किलो वृद्धि दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रीसियस मेटल की कीमतों में मजबूत रुख के बीच दिल्ली में मंगलवार को सोना 250 रुपये उछलकर 63,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी दिल्ली में 350 रुपये बढ़कर 79,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 79,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रीसियस मेटल का भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि मंगलवार को सोने के भाव में उछाल देखने को मिला. विदेशी बाजारों में तेजी के कारोबार के बाद दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 250 रुपये तक बढ़ गईं. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना मजबूती के साथ 2,062 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले कारोबारी सत्र में 2,052 डॉलर प्रति औंस रहा था. वहीं चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 24.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार के कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,062 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो वैश्विक बाजारों में पिछले बंद से 10 डॉलर अधिक है.
वायदा सोने में भी उछाल
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 192 रुपये की तेजी के साथ 63,146 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2024 माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 192 रुपये यानी 0.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 63,146 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 15,720 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,074.40 डॉलर प्रति औंस हो गया.
वायदा चांदी में भी आई तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 163 रुपये की तेजी के साथ 75,549 रुपये प्रति किग्रा हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च, 2024 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 163 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,549 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 15,219 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.62 डॉलर प्रति औंस हो गयी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us