/financial-express-hindi/media/media_files/6ujH7nF47tWaoppcwwqj.jpg)
कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,360 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 28 अमेरिकी डॉलर अधिक है. (Image: FE)
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए गुरूवार का दिन तेजी के नाम रहा. सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 680 रुपये की मजबूती आई, तो चांदी की कीमत भी 1,400 रुपये प्रति किलो बढ़ गई. कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारकों को जिम्मेदार माना जा रहा है. जानकारों का मानना है कि अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट और मिले जुले अमेरिकी व्यापक आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई.
दिल्ली में सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजार में मजबूत रूख के बीच दिल्ली के बाजारों में दस ग्राम स्पॉट गोल्ड का भाव (24 कैरेट) 680 रुपये बढ़कर 73,500 रुपये पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,820 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,400 रुपये बढ़कर 93,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. सौमिल गांधी ने कहा कि यूरोपीय सेंट्रल बैंक गुरुवार को अपनी नीतिगत बैठक में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, जिससे सोने की कीमतों को समर्थन मिल सकता है.
Also read : Income tax: आयकर रिटर्न भरने से पहले समझ लें अपना स्लैब, नई और पुरानी टैक्स रिजीम में कितना लगेगा टैक्स
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा सोने-चांदी की रूख
वैश्विक बाजारों की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,360 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 28 अमेरिकी डॉलर अधिक है. वहीं चांदी का भाव बढ़कर 30.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यह 29.75 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us