/financial-express-hindi/media/media_files/OyFld0mmTttHchNRI9W2.jpg)
कामेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव नरमी के साथ 2,318 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी का भाव घटकर 29.47 डॉलर प्रति औंस पर था.
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए सोमवार का दिन नरमी के नाम रहा. सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई. सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 120 रुपये घट गया तो चांदी की कीमत 400 रुपये प्रति किलो फिसल गई. कीमती धातुओं की कीमतों में आई इस नरमी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार माने जा रहे हैं.
दिल्ली में सोने-चांदी का भाव गिरा
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रूख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 120 रुपये घटकर 73,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि दिल्ली में 10 ग्राम स्पॉट गोल्ड का भाव (24 कैरेट) 72,480 रुपये पर रहा. जो यह पिछले बंद भाव से 120 रुपये कमजोर है. पिछले कारोबारी संत्र में सोना 72,600 रुपये पर था. चांदी की कीमत भी 400 रुपये लुढ़ककर 91,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा रूख
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो कामेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव नरमी के साथ 2,318 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी का भाव घटकर 29.47 डॉलर प्रति औंस पर था. सौमिल गांधी ने कहा कि शुक्रवार को जारी अमेरिकी विनिर्माण और सेवा पीएमआई आंकड़ों के अपेक्षा से अधिक मजबूत होने के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई, जिससे निवेशकों को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के समय पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा.