scorecardresearch

Gold Price: सोना 190 रुपये हुआ सस्ता, चांदी का भाव 350 रुपये बढ़ा

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 190 रुपये घटकर 78,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को 79,150 रुपये पर था.

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 190 रुपये घटकर 78,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को 79,150 रुपये पर था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
gold futures, gold price today, gold market trend, gold price drop, gold mcx, gold investment, सोने की कीमत, गोल्ड मार्केट, सोने की गिरावट, सोने का भाव, सोने का निवेश, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना

(Image: Reuters)

Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए सोमवार का दिन मिला जुला रहा. सोना सस्ता हुआ तो चांदी की कीमत बढ़ गई. सोने का भाव सोमवार को प्रति दस ग्राम 190 रुपये लुढ़क गया. वहीं चांदी की कीमतों में 350 रुपये प्रति किलो का इजाफा हो गया.

दिल्ली में सोने हुआ सस्ता

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 190 रुपये घटकर 78,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सोना 79,150 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस दौरान 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव भी 190 रुपये लुढ़ककर 78,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि इसी शुक्रवार को यह 78,750 रुपये पर था.वहीं सोमवार को चांदी की कीमत 350 रुपये बढ़कर 93,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को 93,500 रुपये प्रति किलो पर थी. 

Advertisment

Also read : Aadhaar Update: आधार डेटाबेस में फ्री डाक्युमेंट अपडेट के लिए बचे हैं सिर्फ 5 दिन, शनिवार से खर्च करने होंगे पैसे

MCX में सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2025 डिलीवरी वाले फ्यूचर गोल्ड का भाव 410 रुपये यानी 0.54 फीसदी तेजी के साथ 77,029 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से सर्राफा कीमतों को और सपोर्ट मिला. फ्यूचर ट्रेड में मार्च 2025 डिलीवरी वाले  चांदी की कीमत में 738 रुपये यानी 0.8 फीसदी की 562 रुपये वृद्धि हुई, जिससे ये 93,186 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई.

एलकेपी सिक्योरिटीज कमोडिटी-करेंसी वाइस प्रेसिंडेट व रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर जिओ-पॉलिटिकल उथल-पुथल के कारण सुरक्षित निवेश विकल्प (सोने) की मांग फिर से बढ़ने से एमसीएक्स पर इसकी कीमतों में तेजी देखी गई. दूसरी तरफ, विद्रोहियों ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर दिया. सीरियाई क्षेत्र में इजरायल की भागीदारी और तुर्की समर्थित विद्रोही गतिविधि की रिपोर्ट के कारण तनाव बढ़ गया. इस बीच, सॉउथ कोरिया में नेतृत्व संकट ने वैश्विक अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है. 

Also read : LIC Bima Sakhi: एलआईसी की बीमा सखी योजना क्या है, हर महीने कितने मिलेंगे पैसे? योग्यता और अप्लाई करने का तरीका

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा सोने-चांदी का रुख?

अतंरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस गोल्ड का भाव पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 14.10 डॉलर यानी 0.53 फीसदी तेजी के साथ 2,673.70 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी का भाव भी 1.89 फीसदी तेजी के साथ 32.19 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के  सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि सोमवार को यूरोपीय कारोबारी सत्र में सोने में तेजी आई, क्योंकि चीन की ओर से एक बड़ी घोषणा की उम्मीद से धारणा को बल मिला, जिससे समग्र मांग के लिए दृष्टिकोण में सुधार होगा. चीन के पोलित ब्यूरो ने कहा कि वह अगले साल अधिक सक्रिय राजकोषीय नीति और मामूली उदार मौद्रिक नीति लागू करेगा और सभी मोर्चों पर खपत को बढ़ावा देगा और घरेलू मांग का विस्तार करेगा.

Gold Rate Silver Price Silver Rate Today Gold Rate Today Gold Rates Today