/financial-express-hindi/media/media_files/BQKmtEhLKvN2bwjTCp0b.jpg)
Aadhaar Document Update: अगर आपका आधार 10 साल पुराना हो गया है तो आधार डेटाबेस में पते और पहचान से जुड़े डाक्युमेंट्स बिना देर किए अपडेट करा लें. (Image: UIDAI)
Free document update in Aadhar Database: अगर आपको आधार नंबर जारी हुए 10 साल हो गए हैं और अबतक आपने अपने पते और पहचान से जुड़े डाक्युमेंट एक बार भी अपडेट नहीं किए हैं तो बिना देर किए करा लें. फ्री में डाक्युमेंट अपडेट करने की डेडलाइन 14 दिसंबर 2024 है. यानी इसके लिए अब आपके पास सिर्फ 5 दिन बचे हैं. शनिवार 14 दिसंबर तक आधार डेटाबेस में दर्ज पते और पहचान से जुड़े डाक्युमेंट अपडेट करने की सुविधा फ्री है. डेडलाइन बीत जाने के बाद यानी रविवार से कार्डधारकों को इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
आधार में क्यों करें डाक्युमेंट अपडेट?
आधार डेटाबेस में दर्ज पहचान और पते से जुड़े डाक्युमेंट अपडेट करने से कार्डहोल्डर के कई जरूरी काम आसान हो जाते हैं. डाक्युमेट अपडेट करने पर आधार के जरिए बेहतर सेवाएं मिलती हैं और पहचान की जांच भी सटीक तरीके से होती है. यही वजह है कि आधार में पहचान और पते से जुड़े लेटेस्ट सपोर्टिंग डाक्युमेंट जोडना कार्डहोल्डर के लिए फायदेमंद है.
आधार जैसे एक अहम डाक्युमेंट को और मजबूत बनाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से कार्डहोल्डर्स को बीते कुछ सालों से डाक्युमेंट अपडेट करने की बार-बार नसीहत दी जा रही है. UIDAI ने इस साल सितंबर में डाक्युमेंट अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ाकर 14 दिसंबर 2024 की है.
जिन लोगों को आधार नंबर मिले 10 साल हो चुके हैं उन्हें डाक्युमेंट अपडेट करना जरूरी है. इस डाक्युमेंट अपडेटेशन से आधार डेटाबेस में दर्ज पहचान और पते की जानकारी की सटीकता बनी रहती है और ऐसे में आधार कार्ड के इस्तेमाल से सेवाएं लेने में आसानी होती है. ध्यान रहे फ्री डाक्युमेंट अपडेशन के दौरान अपलोड की जाने वाली एड्रेस और आईडी प्रूफ आधार डेटाबेस में पहले दर्ज जानकारी से मेल खानी चाहिए.
ये कर सकते हैं इस्तेमाल
राशन कार्ड, वोटर कार्ड, सरकारी आईडी जिस पर पता हो, अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा भारत सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट भी सबमिट कर सकते हैं. यह डाक्युमेंट पहचान और पता, दोनों के प्रूफ के तौर पर काम करता है.
PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो के साथ सेकेंडरी या सीनियर स्कूल मार्कशीट या स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (ट्रांसफर सर्टिफिकेट), और सरकारी आईडी सिर्फ पहचान के प्रमाण के तौरा पर काम करते हैं.
पिछले 3 महीने का बिजली/पानी/गैस का बिल, बैंकया पोस्ट ऑफिस पासबुक, और रेट/लीज/लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट पेपर सिर्फ पते के प्रमाण के रूप में काम करते हैं.
डाक्युमेंट अपडेट कैसे करें (Online process of Document Update in Aadhaar Database)
पहचान और पते के लिए ऊपर सुझाए गए डाक्युमेंट इस्तेमाल किए जा सकते हैं. कार्डधारक 14 दिसंबर 2024 तक अपने आधार डेटाबेस में दर्ज पते और पहचान से जुड़े डाक्युमेंट फ्री में अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए वे myAadhaar पोर्टल की मदद ले सकते हैं या फिर किसी अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जा सकते हैं.
घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से डाक्युमेंट अपडेट कर सकते हैं. ये है तरीका
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in या माईआधार पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.
अगर आप myaadhaar.uidai.gov.in के जरिए ऐसा कर रहे हैं तो आधार नंबर और कैप्चा कोड की मदद से लॉग-इन करना होगा. इस दौरान वेरिफिकेशन के लिए आधार लिंक मोबाइल की जरूरत भी पड़ेगी.
सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे लॉग-इन विकल्प करें.
अब आधार नंबर और कैप्चा कोड भरकर Login with OTP बटन पर क्लिक करें. एक मिनट के भीतर आधार लिंक मोबाइल नंबर एक ओटीपी मिलेगा, जो 10 मिनट तक वैलिड होगा.
मोबाइल पर आए ओटीपी को उपयुक्त जगह पर भरकर Login करें
अब सामने स्क्रीन पर आधार डैशबोर्ड खुला होगा और तमाम सर्विस के लिए विकल्प उपलब्ध होंगे.
सबसे पहले विकल्प डाक्युमेंट अपडेट (Document Update) पर क्लिक करें.
डाक्युमेंट अपडेट करने की फ्री सुविधा और उसके अहमियत के बारे में जानकारी साथ में नसीहत दी गई होगी. दायीं ओर दिए गए Next बटन पर क्लिक करें.
अब आगे ग्राफिक्स के जरिए समझाया गया होगा कि कैसे डाक्युमेंट अपडेट सर्विस काम करता है. अब फिर से Next बटन पर क्लिक करें.
अब आपके आधार से डेमोग्राफिक डिटेल जैसे कि नाम, लिंग, जन्मतिथि और पत को वेरिफाई करना होगा. आप अपने पते और पहचान से जुड़े जिस डाक्युमेंट को अपलोड करने वाले हैं उससे मिलान कर लें. अब नीचे दिए गए बॉक्स पर क्लिक करके डिटेल वेरीफाई करें.
अब संबंधित गाइडलाइन का पालन करते हुए पहचान और पते के सपोर्ट में अपलोड किए जाने वाले डाक्युमेंट की साइज 2 MB से कम और फार्मेट JPEG, PNG या PDF अपने फोन या कंप्यूटर में लें.
अब एक-एक करके पहचान और पते से जुड़े डाक्युमेंट को उपरोक्त गाइडलाइन का पालन करते हुए अपलोड करें.
आखिर में अपनी सहमित दें कि मेरे द्वारा अपलोड की गई जानकारी या दस्तावेजों की जांच सरकार कभी भी कर सकती है. एक बार फिर Next बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको आखिरी में एक Acknowledgement Slip मिलेगा और स्टेटस चेक करने के लिए इसे सेव या डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें.
आधार नंबर जारी होने के 10 साल के भीतर कार्डधारक ने अगर किसी किसी आधार केंद्र या myAadhaar पोर्टल से पते और पहचान से जुड़े डाक्युमेंट अपडेट कराया है, तो ऐसी स्थिति में डाक्युमेंट अपडेट के लिए की गई रिक्वेस्ट को प्रासेस होने में कुछ समय लग सकते हैं. रिक्वेस्ट रिजेक्ट होने पर फिर से ट्राई कर सकते हैं. माईआधार के जरिए 14 दिसंबर 2024 तक डाक्युमेंट अपडेट करने की सुविधा फ्री है. इसके लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र की मदद लेने पर तय चार्ज 50 रुपये का भुगतान करना होगा.