scorecardresearch

Gold Price: 200 रुपये गिरा सोना, चांदी 92500 रुपये पर स्थिर, 22 कैरेट गोल्ड की आपके शहर में कितनी है कीमत

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 200 रुपये घटकर 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. सोमवार को पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना अपने रिकॉर्ड हाई 78,300 रुपये पर स्थिर था.

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 200 रुपये घटकर 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. सोमवार को पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना अपने रिकॉर्ड हाई 78,300 रुपये पर स्थिर था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Silver Price

Gold Price: कॉमेक्स में एक औंस स्पॉ़ट गोल्ड का भाव 0.34 फीसदी बढ़कर 2,668.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

Gold, Silver Price Today: सोने के भाव में बीते कई दिनों से चली आ रही तेजी का सिलसिला थम चुका है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 200 रुपये घटकर 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. सोमवार को पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना अपने रिकॉर्ड हाई 78,300 रुपये पर स्थिर था. वहीं चांदी की कीमत में आज कोई बदलाव देखने को नहीं मिली. आज ये 92,500 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही. 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध का भाव 347 रुपये यानी 0.46 फीसदी बढ़कर 75,958 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत भी 441 रुपये यानी 0.49 फीसदी चढ़कर 91,160 रुपये पर पहुंच गई.

Advertisment

Also read : SIP Champion : SBI की इस स्‍कीम ने 5000 रुपये की एसआईपी को बना दिया 3 करोड़, हर फेज में रिटर्न देने का सॉलिड रिकॉर्ड

आपके शहर में कितना है 22 कैरेट सोने का दाम

भारतीय सर्राफा बाजार में 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना भी 200 रुपये घटकर 77,700 रुपये पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,900 रुपये पर था. कीमती धातु की कीमत में आई मामूली गिरावट के बीच आपके शहर में 22 कैरेट दस ग्राम सोने का कितना दाम है, यहां लिस्ट में चेक कर सकते हैं.

शहर
22 कैरेट
Ahmedabad
₹69,676
Amritsar
₹69,584
Aurangabad
₹69,584
Bangalore
₹69,639
Belgaum
₹69,639
Bhopal
₹69,658
Bhubaneswar
₹69,603
Chandigarh
₹69,584
Chennai
₹69,786
Coimbatore
₹69,786
Delhi
₹69,465
Faridabad
₹69,566
Gurgaon
₹69,566
Guwahati
₹69,731
Hyderabad
₹69,694
Indore
₹69,658
Jaipur
₹69,575
Kanpur
₹69,603
Kerala
₹69,804
Kochi
₹69,795
Kolhapur
₹69,584
Kolkata
₹69,493
Lucknow
₹69,603
Ludhiana
₹69,584
Madurai
₹69,786
Mangalore
₹69,639
Meerut
₹69,603
Mumbai
₹69,584
Mysore
₹69,639
Nagpur
₹69,584
Nashik
₹69,584
Odisha
₹69,603
Patna
₹69,548
Pune
₹69,584
Punjab
₹69,584
Rajahmundry
₹69,694
Rajkot
₹69,676
Surat
₹69,676
Thane
₹69,584
Thiruvananthapuram
₹69,795
Thrissur
₹69,795
Tirupati
₹69,694
Vadodara
₹69,676
Varanasi
₹69,603
Vijayawada
₹69,694
Visakhapatnam
₹69,694

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैसा रहा रुख

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉ़ट गोल्ड का भाव 0.34 फीसदी बढ़कर 2,668.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी का भाव भी पिछले कारोबारी बंद भाव की तुलना में 0.48 फीसदी बढ़कर 31.61 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एवीपी-जिंस एवं मुद्रा मनीष शर्मा ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चीफ जेरोम पावेल द्वारा फेडरल रिजर्व द्वारा कम आक्रामक नीतिगत ढील के पक्ष में झुकाव के कारण कल सोने की कीमतें 4 दिन के निचले स्तर पर आ गईं, जिससे अमेरिकी डॉलर में उल्लेखनीय उछाल आया.

अपकमिंग डेटा का पड़ सकता है सोने के भाव पर असर

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी का कहना है कि सोने का भाव इस वक्त सकारात्मक रूप से बढ़ रहा है. MCX में सोने का भाव करीब 300 रुपये की तेजी के साथ 75,890 पर और कॉमेक्स में 15 डॉलर की बढ़त के साथ 2649 यूएस डॉलर पर है. निवेशकों की नजर इस हफ्ते आने वाले नॉन-फार्म पेरोल और बेरोजगारी डेटा पर हैं. डेटा में किसी भी तरह का अहम बदलाव सोने की कीमतों पर अल्पकालिक असर डाल सकता है. फिलहाल MCX में गोल्ड का सपोर्ट 75,000 पर और रजिस्टेंट 76,250 से 76,400 के बीच है.

Silver Rate Today Gold Rate Today Gold Price Silver Price Gold Prices