scorecardresearch

Gold Price: सोना 200 रुपये हुआ सस्ता, 800 रुपये बढ़ा चांदी का भाव

Gold Price: दिल्ली में सोने का भाव 200 रुपये घटकर 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Gold Price: दिल्ली में सोने का भाव 200 रुपये घटकर 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Silver Price

Silver Rate: चांदी की कीमत 800 रुपये बढ़कर 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए मंगलवार का दिन मिला जुला रहा. सोने के भाव में नरमी आई, तो चांदी की कीमत में तेजी देखी गई. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत में गिरावट रही. सोना प्रति दस ग्राम 200 रुपये लुढ़क गया. इसके उलट चांदी की कीमत 800 रुपये प्रति किलो उछल गई. सोने के भाव में नरमी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारण जिम्मेदार माना जा रहा है. वहीं चांदी के लिए बताया जा रहा है कि उद्योगो में धातुओं की मांग बढ़ने के कारण इसकी कीमतों में तेजी आई.

दिल्ली में सोने-चांदी का भाव 

दिल्ली में सोने का भाव 200 रुपये घटकर 72,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस रूख के उलट चांदी की कीमत 800 रुपये बढ़कर 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Advertisment

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि मंगलवार को सोने के भाव में और गिरावट आई, क्योंकि व्यापारियों का मानना है कि लगातार महंगाई दर के दबाव के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था में गिरावट की संभावना है, जिससे अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की इस साल ब्याज दरों को कम करने के फैसलों में बाधा आ सकती है.

Also read : ELSS vs FD: टैक्स सेविंग के लिए अभी से करें नियमित निवेश, ईएलएसस और एफडी में कौन है बेहतर?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,339 अमेरिकी डॉलर पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव की तुलना में 8 डॉलर कम है. इसके उलट चांदी का भाव बढ़कर 28.35 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यह 28.10 डॉलर प्रति औंस पर था. 

सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को हुए उतार-चढ़ाव को लेकर जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर ने कहा कि कल की 1.3 फीसदी की गिरावट के बाद सोने की कीमतें एक रेंज में टिकी हुई हैं. बाजार की नजर फिलहाल आने वाले अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़ों और यूएस सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व चेयरमैन के स्पीच पर है. ये दोनों गतिविधियां आगे की दिशा तय करेंगे. इसमें ब्याज दर कटौती के संकेत भी मिलने अनुमान है. इंडस्ट्री में सिल्वर की मांग में तेजी के कारण चांदी की कीमतों में उछाल देखी गई.

Gold Rate Today Silver Rate Today