/financial-express-hindi/media/media_files/F2e1WlPygUg0CnwhqztR.jpg)
चांदी की कीमत भी 250 रुपये लुढ़ककर 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
Gold Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार का दिन गिरावट के नाम रहा. सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 100 रुपये की नरमी आई. चांदी की कीमत भी 250 रुपये प्रति किलो लुढ़क गई. जानकारों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय कारणों से सोने की कीमत में नरमी आई है. इस हफ्ते गुरूवार को अमेरिकी जीडीपी के आंकड़े आने हैं और शुक्रवार को पर्सनल कंजप्शन एक्सपेंडिचेर (PCE) से जुड़े डेटा सामने आने हैं.
निवेशकों की निगाहें आने वाले तमाम अहम आर्थिक आंकड़ों और सेंट्रल बैंक के ब्याज दर फैसलों पर है. इसके अलावा गुरुवार को आने वाले अमेरिकी जीडीपी डेटा और शुक्रवार को आ रहे पर्सनल कंजप्शन एक्सपेंडिचेर (PCE) और कोर-पीसीई से पहले बाजार में निवेशक सतर्क हो गए है. इन्हीं सब के चलते सोना के भाव पर असर पड़ा है. जानकारों का कहना है कि इन सब वजह से सोने की कीमत एक दायरे में अटकी नजर आ रही है.
दिल्ली में सोने और चांदी का भाव गिरा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में मंगलवार को स्पॉट गोल्ड की कीमत (24 कैरेट) पिछले बंद भाव की तुलना में 100 रुपये घटकर 66,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई हैं. पिछले कारोबारी सत्र में यह 66,950 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी 250 रुपये लुढ़ककर 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,173 डॉलर पर चल रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना मे चार डॉलर कम है. इसी तरह चांदी के भाव भी मामूली गिरावट के साथ 24.63 डॉलर प्रति औंस पर आ गए. जबकि पिछले कारोबारी दिवस के दौरान यह 24.65 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर ने कहा कि जून में बैंक ऑफ इंग्लैंड, यूरोपीय सेंट्रल बैंक और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती पर आम सहमति बनने से प्रीसियस मेटल की कीमतों में और तेजी आने की उम्मीद है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us