/financial-express-hindi/media/media_files/6ujH7nF47tWaoppcwwqj.jpg)
Silver Price Today: चांदी की कीमत भी 300 रुपये लुढ़कर 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले बंद में यह 85,500 रुपये पर थी.
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार का दिन नरमी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में फिसलन दर्ज की गई. सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 100 रुपये गिरावट आई और चांदी की कीमत में भी 300 रुपये प्रति किलो लुढ़क गई. जानकारों ने सोने-चांदी की कीमतों में नरमी के लिए अंतरराष्ट्रीय कारकों को जिम्मेदार माना हैं.
दिल्ली में सोने-चांदी की कीमते घटी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि दिल्ली में स्पॉट गोल्ड (24 कैरेट) का भाव 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था, जो पिछले बंद भाव से 100 रुपये कम है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,250 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी 300 रुपये लुढ़कर 85,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले बंद में यह 85,500 रुपये पर थी.
Also read : Car Loan Prepayment: कार लोन से जल्दी पाना चाहते हैं छुटकारा? अपनाएं ये स्मार्ट तरीके
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं का रूख
विदेशी बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,347 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 13 अमेरिकी डॉलर कम है. इसी तरह चांदी का भाव भी मामूली रूप से घटकर 28.10 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. जबकि यह पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 28.14 डॉलर प्रति औंस पर था.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
सोने के भाव में आई नरमी को लकेर एलकेपी सिक्योरिटी के जतीन त्रिवेदी का कहना है कि कॉमेक्स में सोने का भाव 2350 डॉलर से नीचे चल रहा है, जिसके कारण सोने की बिकवाली जारी है. एमसीएक्स में भी सोने की कीमतों में गिरावट आई है, जो 72,000 रुपये से नीचे चली गई हैं, यह गिरावट 700 रुपये से अधिक है. शुक्रवार शाम से कॉमेक्स गोल्ड में 1 फीसदी से अधिक की बिकवाली देखी गई है. हालांकि, कुल मिलाकर सोने की कीमतों का रुझान सकारात्मक है, लेकिन आगामी अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़े सोने की कीमतों को अस्थिर बना सकते हैं. हाल के महीनों में महंगाई दर में गिरावट नहीं आई है, ऐसे में अगर महंगाई दर का आंकड़ा अनुमानित 3.3% से कम आता है, तो यह सोने की कीमतों को मजबूत सपोर्ट दे सकता है.
इस बीच अमेरिकी महंगाई दर रिपोर्ट से पहले निवेशकों ने अपने पोजीशन कम कर दी, जिससे सोने के भाव में नरमी देखी गई. सौमिल गांधी ने बताया कि यूएस प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (पीपीआई) मंगलवार और बुधवार को कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) के आंकड़ें आने हैं. ये आंकड़ें आने वाले दिनों में कीमती धातु की कीमतों के लिए जिम्मेदार होंगे. सोने की कीमतों में आज मुनाफावसूली यानी प्रॉफिट बुकिंग के बीच मामूली गिरावट देखी गई और मजबूत अमेरिकी डॉलर से दबाव बना. इस हफ्ते के अंत तक अमेरिकी महंगाई दर के आंकड़ें और फेड चेयर जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में करीब 65 से 67 फीसदी ब्याज दर में कटौती की उम्मीद है.
वहीं ब्लिंकएक्स (BlinkX) और जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) के कमोडिटी रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर का मानना है कि महंगाई दर में कमी के संकेत से वे दांव ऊंचे चले जाएंगे, लेकिन हायर रीडिंग ब्याज दर में कटौती की उम्मीद को नवंबर की बैठक में वापस ले जा सकती है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us