/financial-express-hindi/media/media_files/qElHVRfsYgbDtOs4AU3k.jpg)
इन स्मार्ट तरीकों को अपनाकर आप अपने कर्ज के बोझ को कम करने, पैसे की बचत करने और अधिक वित्तीय लचीलापन हासिल करने के लिए कार लोन प्रीपेमेंट का प्रभावी ढंग से लाभ उठा सकते हैं. (Image: Freepik)
Car Loan Tips: कार खरीदना कई लोगों के लिए एक बड़ी कामयाबी है. ज्यादातर लोग कार खरीदने के लिए लोन लेते हैं. लोगों को ब्याज लागत बचाने और जल्द छुटकारा पाने के लिए अपने कार लोन को समय से पहले चुकाने के लाभों पर भी विचार करना चाहिए. जब समय से पहले भुगतान की बात आती है, तो हम अक्सर होम लोन के बारे में सोचते हैं, लेकिन अन्य लोन भी हैं जिनका आप समय से पहले भुगतान कर सकते हैं और अपने क्रेडिट स्कोर में सुधार कर सकते हैं. इस तरह के लोन को समय से पहले चुकाने से आपको अपना बोझ कम करने में मदद मिलती है और आप उच्च निवेश के अवसरों के लिए मुक्त हो जाते हैं.
लोन पर खरीदे गए कार का महीनों तक लोग किस्त भरते हैं. अगर आप मंथली किस्त चुकाने के लिए कुछ स्मार्ट तरीके अपनाते हैं, तो कार लोन जल्दी खत्म हो सकता है. यहां पढ़ें कार लोन से छुटकारा पाने के स्मार्ट तरीके.
प्रीपेमेंट से जुड़े नियमों के बारे में समझ लें
कोई भी प्री-पेमेंट करने से पहले, प्रीपेमेंट नियम और शर्तों को समझने के लिए अपने कार लोन एग्रीमेंट की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें. कुछ लेंडर यानी बैंक व वित्तीय संस्थान टेन्योर से पहले लोन अमाउंट भरने पर प्रीपेमेंट पेनाल्टी या चार्जेंज लगाते हैं. इन शर्तों को बारे में समझ लेने से प्रीपेमेंट के लिए सही रणनीति बनाने में मदद मिलती है.
अपनी वित्तीय स्थिति का आकलन करें
अपनी मौजूदा वित्तीय स्थिति का आकलन करें और तय करें कि क्या आपके पास प्रीपेमेंट के लिए एक्सट्रा फंड उपलब्ध है. कार लोन प्रीपेमेंट के लिए अपनी कमाई का कुछ हिस्सा आवंटित करने से पहले इमरजेंसी फंड, अन्य बकाया और भविष्य के टार्गेट जैसे कारकों पर विचार करें. सुनिश्चित करें कि प्रीपेमेंट आपकी फाइनेंशियल स्थिरता को प्रभावित नहीं करेगा.
कार लोन की पूरी जानकारी लें
कार लोन की EMI के अलावा बाकी जानकारी भी रखें. जैसे- इस लोन पर कितना ब्याज दे रहे हैं? ब्याज कितने साल के लिए है? इस तरह की डिटेल्स की जानकारी रख स्ट्रेटजी अपनाकर आप अपने लोन को जल्दी से जल्दी चुका सकते हैं.
प्नीपेमेंट के लिए बोनस या टैक्स रिफंड का करें इस्तेमाल
अगर आपको बोनस, टैक्स रिफंड या विरासत टैक्स जैसे अप्रत्याशित लाभ हासिल होते हैं, तो कार लोन प्रीपेमेंट के लिए एक हिस्सा आवंटित करने पर विचार करें. रणनीतिक रूप से अप्रत्याशित फंड का इस्तेमाल करने से आपके लोन अमाउंट और उसके ब्याज का बोझ कम हो सकता है, जिससे आपको जल्दी से लोन से छुटकारा पाने में मदद मिलती है.
पार्शियल प्रीमेंपेट की शर्तें वित्तीय संस्थान से समझ लें
हर बार अपने लोन का पूरी तरह से भुगतान करना आवश्यक नहीं होता है. आप मंथली किस्त के रूप में यानी थोड़ा थोड़ा करके भुगतान भी कर सकते हैं और अपने आप को बड़ी कर्ज राशि से मुक्त कर सकते हैं. यहां सलाह दी जाती है कि जब भी आपको पैसा मिले, भुगतान करते रहें.
बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी कहते हैं कि एक बार में पूरी बकाया लोन अमाउंट का प्रीपेमेंट करने के बजाय वक्त पर पार्ट प्री-पेमेंट करने पर विचार करें. यह तरीका लोन अमाउंट को धीरे-धीरे कम करता है, जिससे शेष लोन टेन्योर में ब्याज की बचत होती है. आंशिक प्रीपेमेंट पर किसी भी पाबंदी या शर्तों के बारे में अपने बैंक या लोन उपलब्ध कराने वाले वित्तीय संस्थान से पूछताछ कर लें.
एक्स्ट्रा लोन भरने का प्लान बनाएं
कार की ईएमआई से जल्दी से छुटाकारा पाना चाहते हैं तो कोशिश करें कि समय-समय पर एक्स्ट्रा पेमेंट करते रहें. इसे आप कभी भी कर सकते हैं. जब भी पैसे ज्यादा आए तो कार का लोन चुकता करने में लगा दें. इससे आपके लोन का अमाउंट कम हो जाएगा और ब्याज में भी कमी आएगी, साथ ही लोन भी जल्दी खत्म हो जाएगा.
लेंडर के साथ बातचीत स मिल सकती है मदद
प्रीपेमेंट विकल्पों और किसी भी संबंधित शुल्क पर चर्चा करने के लिए अपने लेंडर से संपर्क करें. कुछ मामलों में, लेंडर प्रीपेमेंट चार्जेंज पर छूट की पेशकश कर सकते हैं, विशेष रूप से लंबे समय से पुराने ग्राहकों या अच्छे प्रीपेमेंट ट्रैक रिकॉर्ड वाले ग्राहकों के लिए. बातचीत करने से समग्र प्रीपेमेंट लागत को कम करने में मदद मिल सकती है.
अपना बजट बनाएं
कार लोन की ईएमआई चुकाने के लिए सबसे पहले अपनी इनकम का ध्यान रखें. हर महीने का एक बजट तैयार कर लें. इसमें ईएमआई को अलग रख दें. इसका फायदा होगा कि आपकी कंसिस्टेंसी बनी रहेगी और एक समय पर कार की लोन खत्म हो जाएगी.
बेहतर क्रेडिट स्कोर बनाने में मिल सकती है मदद
समय पर लोन का प्रीपेमेंट करने से लोन अमाउंट में कम करके और जिम्मेदार वित्तीय व्यवहार अपनाने से क्रेडिट स्कोर बेहतरी पर प्रभाव पड़ सकता है. हालांकि, यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की निगरानी करें कि पूर्व भुगतान सटीक रूप से प्रतिबिंबित होता है और आपके क्रेडिट प्रोफाइल पर सकारात्मक प्रभाव डालता है.
रिफाइनेंसिग पर करें विचार
यदि आपके मौजूदा कार लोन में उच्च ब्याज दरें या प्रतिकूल शर्तें हैं, तो बेहतर शर्तों की पेशकश करने वाले नए लेंडर के साथ रीफाइनिंग पर विचार करें. रिफाइनेंसिग न सिर्फ आपकी ब्याज लागत को कम कर सकता है बल्कि बिना अत्यधिक शुल्क के आसान प्री-पेमेंट विकल्पों के अवसर भी प्रदान कर सकता है.
बोनस का सही इस्तेमाल
कई बार ऑफिस या कहीं और से काम का बोनस मिल जाता है या फिर टैक्स रिफंड होता है. ऐसे में उस रकम की आपको उतनी जरूरत नहीं होती है. इस फंड को कार लोन चुकाने में जमा कर दें. इससे लोन अमाउंट में कमी आएगी और आपका बोझ भी कम होगा.
गलती से भी किस्त भरने में न करें चूक
कार लोन की ईएमआई हर महीने भरते रहें. इस रकम को बरकरार रखने की कोशिश करें. इस बात का भी ध्यान रखें कि किसी महीने पेमेंट स्किप न होने पाए, क्योंकि ऐसा होने पर आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है. लोन का टर्म भी बढ़ सकता है. इसका बोझ आपके बजट पर पड़ सकता है.
बैलेंस्ड फाइनेंशियल प्लानिंग करें
कार लोन प्रीपेमेंट भुगतान पर ध्यान केंद्रित करते समय, रिटायरमेंट प्लानिंग, एजुकेशन या इमरजेंसी फंड जैसे अन्य वित्तीय लक्ष्यों को नजरअंदाज न करें. शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म, दोनों टार्गेट को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग में बैलेंस नजरिया अपनाएं.
जानकारों की ले सकते हैं मदद
आप सटीक प्रीपेमेंट रणनीति बनाने के लिए अपने भरोसेमंद वित्तीय सलाहकार से परामर्श करने पर विचार करें. एक सलाहकार आपके वित्तीय लक्ष्यों, जोखिम सहनशीलता और वर्तमान वित्तीय स्थिति के आधार पर व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है.
इन स्मार्ट रणनीतियों और टिप्स को अपनाकर लोग कर्ज के बोझ को कम करने, ब्याज लागत बचाने और अधिक वित्तीय लचीलापन प्राप्त करने के लिए कार लोन प्रीपमेंट का प्रभावी ढंग से लाभ उठा सकते हैं. प्रीपेमेंट नियमों का आकलन करना, फाइनेंशियल स्वास्थ्य का मूल्यांकन करना, बुद्धिमानी से विंडफॉल का उपयोग करना, लेंडर के साथ बातचीत करना और सूचित फाइनेंशियल निर्णय लेने के लिए आवश्यक होने पर प्रोफेशनल सलाह लेना याद रखें.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us