scorecardresearch

Gold Price: सोना 250 रुपये हुआ सस्ता, चांदी का भाव स्थिर, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Price Today: दिल्ली में गुरुवार को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 250 रुपये घटकर 73,700 रुपये पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र (मंगलवार को) में ये 73,950 रुपये पर बंद हुआ था.

Gold Price Today: दिल्ली में गुरुवार को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 250 रुपये घटकर 73,700 रुपये पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र (मंगलवार को) में ये 73,950 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Motisons Jewellers Share Price, Motisons Jewellers Share listing

Silver Price Today: दिल्ली में चांदी की कीमत 86,500 रुपये प्रति किलो चल रही है. (Image : FE file)

Gold, Silver Price Today: दिल्ली में गुरुवार को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 250 रुपये घटकर 73,700 रुपये पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र (मंगलवार को) में सोना 73,950 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत में आज कोई फेरबदल नहीं हुई यानी स्थिर है. दिल्ली में चांदी 86,500 रुपये प्रति किलो पर चल रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी का कहना है कि फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की आक्रामक रुख वाली टिप्पणी से यह संकेत मिला है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक यानी फेडरल रिजर्व ब्याज दर को कम करने में अपेक्षा से अधिक समय लेगा. इस संकत के चलते गुरूवार को सोने के भाव में नरमी देखने को मिली.

विदेशी बाजार की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव लुढ़ककर 2,375 यूएस डॉलर चल रहा था जो पिछले बंद भाव की तुलना में 13 डॉलर कम है. वहीं चांदी की कीमत बढ़कर 28.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए जबकि पिछले कारोबारी दिवस के दौरान यह 28.20 डॉलर औंस थे.

Advertisment

Also Read : Aprilia RS660 vs Tuono 660: अप्रीलिया आरएस या ट्यूनो, कौन सी स्पोर्ट्सबाइक है बेहतर? कीमत और फीचर देखकर करें फैसला

वायदा सोना की कीमतों में आई तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में गुरूवार को सोने की कीमत 32 रुपये की तेजी के साथ 72,555 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 32 रुपये यानी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 72,555 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 21,734 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 2,390.50 डॉलर प्रति औंस रह गया.

Gold Rate Today Silver Rate Today