/financial-express-hindi/media/media_files/DDOVfId80khqIqebTBCJ.jpg)
Silver Price Today: चांदी की कीमत भी 400 रुपये उछलकर 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 75,600 रुपये पर बंद हुई थी.
दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 250 रुपये बढ़ गया. चांदी की कीमत भी 400 रुपये प्रति किलो उछल गई. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में मजबूती आई. जानकारों का मानना है कि मध्य पूर्व में विवाद के चलते सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई. इसके अलावा अमेरिकी अर्थव्यवस्था के पॉजिटिव आकड़ों के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावना कम होने का असर भी पड़ा है.
दिल्ली में सोने-चांदी का भाव बढ़ा
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रीसियस मेटल के कीमतों में तेजी के बीच शुक्रवार को दिल्ली में सोने का भाव 250 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़कर 63,000 रुपये पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,750 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन चांदी की कीमत भी 400 रुपये उछलकर 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 75,600 रुपये पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में सुधार के बीच दिल्ली के बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 250 रुपये बढ़कर 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
विदेशी बाजारों में प्रीसियस मेटल की कीमतों में रही तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना बढ़त के साथ 2,027 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि पिछले कारोबार में यह 2,010 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था. विदेशी बाजारों में चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 22.81 डॉलर प्रति औंस पर रही. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कमोडिटी रिसर्च नवनीत दमानी का मानना है निवेशक मध्य पूर्व संघर्ष के अलावा पॉजिटिव अमेरिकी इकोनॉमिक डेटा के बाद अब फेडरल रिजर्व के ब्याज दर रुख पर करीब से नजर रख रहे हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us